scriptबड़ी राहत भरी खबर: कोरोना वैक्सीन के लिए 11 लाख सिरिंज तैयार, जल्द लोगों को मिलेगी दवाई! | 11 lac syringe given to ghaziabad health department for covid vaccine | Patrika News
गाज़ियाबाद

बड़ी राहत भरी खबर: कोरोना वैक्सीन के लिए 11 लाख सिरिंज तैयार, जल्द लोगों को मिलेगी दवाई!

Highlights:
-अधिकारियों ने वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बनाई रणनीति
-राजकीय व गैर सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों का ब्यौरा एकत्रित
-सीएमओ बोले- हम वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह हैं तैयार

गाज़ियाबादDec 22, 2020 / 10:06 am

Rahul Chauhan

16_12_2020-corona_vaccine_21171445.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कारण, अब कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 11 लाख सिरिंज गाजियाबाद के लिए दी गई है। इसके अलावा वैक्सीन वितरण प्रणाली प्रदेश स्तरीय वैक्सीन स्टोर लखनऊ से मंडल स्तरीय वैक्सीन स्टोर मेरठ तक तथा मंडल स्तरीय वैक्सीन स्टोर से जनपद स्तरीय वैक्सीन स्टोर में वैक्सीन वैन से वैक्सीन लाई जायेगी।
यह भी पढ़ें

वेस्ट में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की दस्तक, जमने लगा पारा जानिए अब क्या कहते हैं माैसम के जानकार

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद जनपद में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए 11 लाख सिरिंज भी जनपद को मिली है। अब इन्हें योजना तैयार कर जनपद गाजियाबाद से वैक्सीन वैन द्वारा समस्त 29 वैक्सीन स्टोर तक पहुंचाया जाएगा। जहां से वैक्सीन कैरियर में रखकर वैक्सीन टीकाकरण सत्र तक पहुंचाई जायेगी। टीकाकरण सत्र पर चिन्हित लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में 18 दिसंबर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर का सुदृणीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गाजियाबाद को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कुल 11 लाख सिरिंज भी जारी कर दी गई हैं। इस प्रक्रिया में विभाग ने अभी तक कुल लक्षित समस्त 4187 राजकीय स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। कुल लक्षित 16269 के सापेक्ष 15289 गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण पोर्टल पर अंकित हो गया है। इस प्रकार कुल 95 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण पोर्टल पर अंकित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में बंद हाे सकते हैं प्राइवेट बीए-एमए काेर्स, जानिए वजह

सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 के लिए चिन्हित 82 स्थलों पर टीकाकरण किया जायेगा। कोल्ड चैन लाजिस्टिक जनपद स्तरीय वैक्सीन स्टोर की संख्या-1 है। जबकि प्रशासन ने ब्लॉक स्तरीय वैक्सीन स्टोर 29 बनाये हैं। कुल आईएलआर-48 हैं। जिनमें पुराने 44 हैं तो नये 4 बनाये गये हैं। कुल डीप फ्रीजर जनपद गाजियाबाद के पास 56 है। तो वहीं वक्सीन कैरियर 2540 हैं। जिनमें 450 नये व आई पैक की संख्या-11495 है। प्रशासन अब वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। वैक्सीनेशन और इस पूरे प्रकरण पर प्रशासन के आला अधिकारियों की भी पूरी निगरानी बनी रहेगी ताकि कहीं किसी मामले में कोई चूक ना हो।

Home / Ghaziabad / बड़ी राहत भरी खबर: कोरोना वैक्सीन के लिए 11 लाख सिरिंज तैयार, जल्द लोगों को मिलेगी दवाई!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो