6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद के लोनी में हुआ बड़ा हादसा, मकान की नींव खोदते समय तीन मजदूर दबे

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत और बचाव कार्य को दिया अंजाम  

2 min read
Google source verification
Accident victim

गाजियाबाद के लोनी में हुआ बड़ा हादसा, मकान की नींव खोदते समय तीन मजदूर दबे

गाजियाबाद. लोनी इलाके में मंगलवार देर शाम अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई , जब मकान की नींव खोदते समय ढांग गिरने से तीन मजदूर दब गए। आनन-फानन मेंं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनोंं लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद इन सभी को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । फिलहाल तीनों मजदूरों की हालत नाजुक बतााई जा रही है ।

यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व सीएम बादल की हत्या की साजिश में जुटे आतंकी फरार, पुलिस ने किया ...

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान बनाने के लिए 3 मजदूर मंगलवार की शाम नींव खोद रहे थे। नींव के नीचे उन्हें कुछ ईट दबी हुई दिखाई दी। ये मजदूर उन ईटों को निकालने में लग गए। करीब 10 फीट की गहराई तक इसकी खुदाई करते रहे। अचानक ही मिट्टी की बड़ी डांग गिर गई। जिसके बाद तीनों मजदूर नीचे दब गए । गनीमत रही कि वहीं पास में खड़े एक शख्स ने इस घटना को देख लिया और उसने शोर मचाया। उस शख्स का शोर सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस भी चंद समय बाद ही मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मिट्टी के नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया । इसके बाद तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, तीनों मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है । गनीमत रही कि पास में ही एक शख्स खड़ा हुआ था, जिसने इस पूरे हादसे को देखा। यदि वह शक्स मौके पर मौजूद नहीं होता तो तीनों मजदूर मिट्टी में दब कर अपनी जान गंवा बैठते।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग