
यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, पत्नी के सामने ही पति के प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस की बर्बरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कविनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर में कुछ दिन पहले ही देर रात एक दंपति कार में बैठा था। आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा चेकिंग के नाम पर दंपति से बदसलूकी की। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए फर्जी धारा लगाकर हवालात में बंद कर दिया। दंपति का आरोप है कि थाने में पत्नी को थर्ड डिग्री टॉर्चर तो पति के प्राइवेट पार्ट पर बिजली करंट भी लगाया गया। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण इस मामले में कविनगर के थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी और आरोपी दरोगा सिंह सहित कुल 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर चुके हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद महिला आयोग की टीम भी गाजियाबाद पहुंची और पीड़ित दंपति से बातचीत की।
जानकारी के मुताबिक, कविनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर में हाल ही में देर रात एक दंपती कार में बैठा हुआ था। इस दौरान यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी से बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट करते हुए दोनों को थाने ले आए। दंपति का आरोप है कि थाने में उन्हें थर्ड डिग्री टार्चर करते हुए पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर बिजली का करंट लगाया गया। मामला तूल पकड़ने के बाद शुरुआती जांच में ही साफ हो गया था कि मामले में दरोगा दोषी है और लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी और एसएसआई को भी एसएससी ने निलंबित कर दिया था। पीड़ित दंपति पर पति-पत्नी होने के बावजूद अभद्र टिप्पणियां की गई थीं, जिससे पीड़ित दंपति काफी आहत है। अपने साथ हुए इस अत्याचार से पीड़ित दंपति अब चाहता है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले और आरोपी पुलिसकर्मी भी उसी दौर से गुजरे, जिससे वे गुजरे हैं।
बता दें कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला महिला आयोग तक भी पहुंच चुका है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह गाजियाबाद पहुंची थीं और दंपति को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुलाकर उनका पक्ष जाना। इस दौरान दंपति ने साफ कहा कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त किया जाए।
Published on:
17 Oct 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
