गाजियाबाद। जिले के मुरादनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों की टीम ने शहर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिए। सोनीपत से आई इस टीम को सूचना मिली थी कि यहां पैसे लेकर भ्रूण की जांच की जाती है। जानकारी के मुताबिक इन सेंटरों पर भ्रूण जांच की जाती थी। जिससे मासूम बच्चियों को पेट में ही मार दिया जाता था। मामला जब हरियाणा के सोनीपत से आया तो उनको लगातार सूचना मिल रही थी कि गाजियाबाद में इस तरह का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मामला सही पाया।