
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी के सी ब्लॉक में देर रात लिफ्ट में सात लोग फंस गए। इस दौरान लिफ्ट में कुल सात लोग थे। मामला तकनीकि खराबी का बताया जा रहा है।
यह घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। लिफ्ट में एक महिला समेत सात लोग मौजूद थे, जो ऊपरी मंजिल से नीचे आ रहे थे। जब लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची, तो तकनीकी खराबी के कारण बीच में रुक गई। अंदर फंसे लोगों ने तुरंत लिफ्ट ऑपरेटर को सूचना दी। ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और लिफ्ट खोलने की कोशिश की लेकिन जब यह संभव नहीं हो पाया, तो आसपास के लोगों की मदद से लोहे की रोड का इस्तेमाल करके लिफ्ट का दरवाजा खोला गया।
इस घटना को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे कार्रवाई की बात कही है। यह पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद की किसी सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने की शिकायत सामने आई हो। इससे पहले भी विभिन्न सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने या अचानक नीचे गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोग घायल हुए हैं।
लोगों का कहना है कि सोसाइटी में लगी लिफ्ट की समय-समय पर उचित देखभाल और मरम्मत होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लिफ्ट ऑपरेटर और सोसाइटी प्रबंधन से सावधानी बरतने की मांग की जा रही है।
Updated on:
30 Nov 2024 04:59 pm
Published on:
30 Nov 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
