
श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारने के लिए कुख्यात छोटा हरिद्वार' में फिर एक यूवक की डूबकर मौत
गाजियाबाद. मुरादनगर इलाके में स्थित गंग नहर में एक बार फिर एक युवक उस वक्त बह गया, जब वह गर्मी से राहत पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने चला गया । नहर पार करते वक्त वह डूब गया। आनन-फानन में उसके साथियों द्वारा स्थानीय पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया गया, जिसके बाद से गोताखोर लगातार खोजने में लगे रहे, लेकिन 18 घंटे बाद भी गंग नहर में बहे युवक का कोई अता-पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार थाना विजयनगर इलाके में रहने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मेरठ मंडल के अध्यक्ष विकास कुमार का छोटा भाई 29 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र बृजभान रविवार को अपने चार दोस्त के साथ गंग नहर में नहाने के लिए गया था। विकास कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई हरेंद्र अपने दोस्त शानू और प्रशांत के अलावा 2 अन्य दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने गए थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हरेंद्र के दोस्त प्रशांत और शानू ने बताया कि हरेंद्र सिंह नहाते वक्त गंग नहर तैर कर पार कर रहा था। लेकिन इसी दौरान वह गंग नहर में बह गया और उसे इस दौरान काफी खोजा गया, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस और गोताखोरों को इसकी सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और हरेंद्र को तलाश करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन करीब 18 घंटे बाद भी हरेंद्र का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। जैसे ही इसकी सूचना हरेंद्र के परिजनों को लगी तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । उधर स्थानीय पुलिस भी गोताखोर की मदद से लगातार हरेंद्र को खोजने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- चिलचिती गर्मी में रोजा रखने के लिए सेहरी और इफ्तार के इस मजहबी तरीके को आधुनिक डाइटिशियन ने भी सराहा
आपको बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। गर्मी के सीजन में अक्सर यहां दूर दूर से लोग नहाने आते हैं और हर गर्मी के सीजन में यहां कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं । हाल में भी यहां 10 मई को सिहानी गेट निवासी राहुल नहर में डूब गया था, जबकि इससे पहले 28 अप्रैल को भी दिल्ली प्रेम नगर के रहने वाले दो दोस्त सुजीत और अभिषेक डूब गए थे । इसके अलावा 17 फरवरी को भी गंग नहर में एक कार गिर गई थी, जिसमें बागपत के रहने वाले युवक की मौत हो गई थी। इससे पहले भी यहां है इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि गंग नहर पर ही एक पुलिस चौकी भी बनी हुई है। उसके बावजूद भी लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा की माफी के बाद भाजपा ने खेला ये बड़ा दांव, देखें वीडियो
हालांकि, इन घटनाओं के बाद एसपी देहात का कहना है कि सभी परिजनों को अपने बच्चों पर खास तौर से ध्यान रखना चाहिए और यहां गंग नहर में तेज बहाव है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घट जाती है। उन्होंने बताया कि गंग नहर पर अक्सर युवक वाहन चलाते वक्त भी सेल्फी लेते हैं, जिसके कारण इस तरह के हादसे हो जाते हैं । इसलिए थोड़ी सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है।
Published on:
13 May 2019 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
