8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: भाजपा नेता की हत्या मामले में कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में BJP Leader की गोली मारकर हत्या करने का आरोप पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा पर लगा है

3 min read
Google source verification
gajju bhati murder case

Ghaziabad News। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में शनिवार को दो भाजपा नेताओं पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली बरसाई गई थी। इस दौरान एक BJP Leader गजेंद्र उर्फ गज्जू भाटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि भाजपा का मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हत्याकांड में गजेंद्र उर्फ गज्जू भाटी के परिजनों द्वारा पूर्व विधायक Amarpal Sharma के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा थाना खोड़ा में कराया है।

गाजियाबाद में बदमाशों ने दो भाजपा नेताआें को दिनदहाड़े गोली मारी, एक की मौत

कल यानि 2 सितंबर शनिवार को दिनदहाड़े Khoda Colony में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में Gajendra Bhatti उर्फ गज्जू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलबीर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था, इस पूरे मामले में गजेंद्र उस गज्जू भाटी के भाई योगेश भाटी द्वारा थाना खोड़ा में पूर्व विधायक Amarpal Sharma के खिलाफ तहरीर दी है। योगेश ने तहरीर में लिखा है कि 2 सितंबर को योगेश और उसकी भाभी रीना भाटी स्कॉर्पियो गाड़ी से दिल्ली की तरफ से खोड़ा की तरफ आ रहे थे। उससे कुछ ही दूरी पर गाड़ी के आगे एक बाइक पर गजेंद्र और गज्जू भाटी वह बलवीर चौहान जा रहे थे। जैसे ही वह खोड़ा मैं उनके ऑफिस के नजदीक पहुंचे तो वहां पहले से ही बाइक पर सवार दो बदमाश घात लगाए बैठे हुए थे। जिन्होंने मेरे भाई गजेंद्र और गज्जू भाटी वह बलवीर चौहान पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी।







उस दौरान मेरा भाई गजेंद्र उर्फ गज्जू गोली लगने के बाद बाइक से नीचे गिर गया और वह बदमाश नीचे गिरे हुए भी मेरे भाई पर गोली चलाते रहे। उस दौरान मेरे भाई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि बलवीर चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था, हालांकि आसपास के लोगों ने और हमने पहुंचकर काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश अपाची बाइक पर थे जो कि दिल्ली की तरफ हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। योगेश ने तहरीर में लिखा है कि उसका भाई पिछले कई दिन से परेशान चल रहा था। उसकी परेशानी का कारण जब घरवालों ने पूछा तो उसने बताया कि हाल में ही Nagar Palika Chunav होने हैं और मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन अमरपाल शर्मा उस पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं यदि मैंने चुनाव लड़ने की ठानी तो वह मेरी हत्या तक करा सकता है।

बकरीद वाले दिन भाजपा नेता व हिस्‍ट्रीशीटर पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत

आपको बताते चलें की पूर्व विधायक Amarpal Sharma पिछले काफी समय से बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं। जो कि मायावती के करीबी माने जाते थे लेकिन इस Vidhan Sabha Chunav के दौरान और अमरपाल शर्मा का टिकट काट दिया गया था। जिसके कारण अमरपाल शर्मा ने बसपा पार्टी छोड़ी थी और कांग्रेस ज्वाइन कर ली कांग्रेस पार्टी से ही अमरपाल शर्मा ने इस बार चुनाव लड़ा था। अमरपाल शर्मा को भी इलाके में दबंग नेता माना जाता है।

एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया फिलहाल गजेंद्र गज्जू भाटी की हत्या के बाद उसके भाई योगेश भाटी ने थाना खोड़ा के अंदर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ एक नामजद तहरीर दी है। जिसके आधार पर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में गहन जांच की जा रही है, आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि जिस अपाचे पर सवार बदमाश आए थे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं फिलहाल उस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी कई एंगल पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

यदि हत्या में अमरपाल शर्मा का हाथ निकला तो निश्चित तौर पर अमरपाल शर्मा की गिरफ्तारी कर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी हर एंगल पर जांच कर रही है क्योंकि मृतक गजेंद्र उस गज्जू भाटी पर भी थाने में काफी मुकदमें लिखे हुए हैं और गजेंद्र उर्फ गज्जू भाटी का नाम हिस्ट्रीशीटर में भी शामिल है। बहरहाल गजेंद्र उर्फ गज्जू की हत्या किसने की और किस वजह से कराई गई। यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि जिस स्तर से पुलिस हत्या की जांच कर रही है। उम्मीद है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग