12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा विधायक ने ‘मुख्यमंत्री’ का फूंका पुतला आैर कहा- देश को बांटने की साजिश

पुतला फूंकने के साथ ही निकाल दी शव यात्रा

2 min read
Google source verification
bjp mla

इस भाजपा विधायक ने 'मुख्यमंत्री' का फूंका पुतला आैर कहा- देश को बांटने की साजिश

गाजियाबाद।लोकसभा चुनाव को जहां निर्वाचन आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं।वहीं भाजपा के इस दिग्गज विधायक ने मुख्यमंत्री का पुतला जला दिया।इतना ही नहीं पुतला जलाकर उन्होंने अपना विरोध जताने के साथ ही मुख्यमंत्री की सोच को देश को बांटने व लड़ाने की साजिश करार दिया है।दरअसल यह काम यूपी गाजियाबाद के लोनी विधायक ने किया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-घर लौट रहे बहन भार्इ की कार हार्इवे पर खड़े ट्रक में घुसी, चार की मौत

इसलिए जला दिया मुख्यमंत्री का पुतला आैर कही यह बात

दरअसल गाज़ियाबाद के लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुगलक सोच देश को बांटने व लड़ाने की साजिश करार दिया है।विधायक का आरोप है कि दिल्ली के अस्पतालों में यूपी के मरीजों को इलाज की मनाही की गई है।उसको लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस स्थिति से अवगत कराया है।इसी दौरान अजगर सेना के जिला अध्यक्ष विकास मावी के नेतृत्व में सभी सामाजिक संगठनों व राजनीतिक पार्टियों एवं माननीय विधायक के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शव यात्रा निकाल पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार ने जारी किया अध्यादेश, अब इस तरह दिया तीन तलाक तो जाना पड़ेगा जेल

देश को बांटना चाहते है ये सीएम

इस मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देश को बांटना व लड़ाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि एेसे बड़े पद पर बैठने के बाद एेसी बात करना तुगलक सोच दिखाता है।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह कहीं ना कहीं देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।उन्होंने कहा यह देश वासुदेव कुटुंब का देश है।जहां पर सभी प्रदेश के लोग एक साथ रहकर एक दूसरे की मदद करके अपना जीवन जीने का काम करते हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराते हुए यह आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से जा रही गंगा यमुना की जल की सप्लाई फल-सब्जी आदि सभी चीजों पर बैन लगाया जाए।विधायक ने कहा कि हम पूछना चाहते हैं।अरविंद केजरीवाल से कि अगर वह कहीं भी अन्य जगह जाकर बीमार हो जाते हैं। तो क्या वह अपना इलाज दिल्ली आने के बाद करवाएंगे।

इस वजह से अरविंद केजवरीवाल पर भड़के विधायक

बता दें कि गुरुवार को गाजियाबाद लोनी निवासी एक व्यक्ति का दिल्ली में इलाज ना होने के कारण तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गर्इ थी।इसका जिम्मेदार दिल्ली के अस्पताल को ठहराया गया था।वहीं विधायक नंद्र किशोर गुर्जर ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि शख्स की मौत का मुकदमा हत्या की धाराआें में दिल्ली के सीएम पर हो।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग