
हापुड़. प्रदेश में अपराध और महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब इसी मुद्दे पर फंसती नजर आ रही है। एक के बाद एक एनकाउंटर के बाद भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए रविवार को हापुड़ में बड़ोदा हिंदुआन गांव के प्रधान तेजपाल को गोली मार दी। बदमाशों ने इस घटना को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त अंजाम दिया, जब वे पिलखुवा से अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि बदमाश बाइस पर सवार होकर आए थे। गंभीर हालत में प्रधान को मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वारदात चुनावी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः पद्मावत के विरोध में बड़ी हिंसक वारदात, सिनेमा हॉल पर पेट्रोल बम से हमला
पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ चल हो रही सख्ती और एनकाउंटर का बदमाशों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हापुड़ से लेकर मेरठ तक बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में हुए चश्मदीद गवाह मां-बेटे की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि पुलिस की लापरवाही से एक और गवाह पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। संपत्ति के बंटवारे पर विवाद का मामला बताया जा रहा है। गवाह गांव में ही सीएचसी में वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत है। घटना की जानकारी जब गांव में लगी तो ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। एसएसपी मौके पर पहुंचे तब ग्रामीण माने।
Updated on:
29 Jan 2018 11:59 am
Published on:
28 Jan 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
