
12 साल का लड़का कार से कर रहा था स्टंट, तभी ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रख दिया पैर, फिर जो हुआ...
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के रमपुरा रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब तेज रफ्तार वैगनआर कार वैन और बाइक से टकरा कर नाले में पलट गई। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है कार से स्टंट कर रहे थे।
चश्मदीद अनिल ने बताया कि कार चला रहे नाबालिग को कई राहगीरों ने समझाया के गाड़ी इस तरह यहां मत चलाओ, समझाने के बाद भी बच्चे नहीं माने और कार को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहे। इसी स्टंटबाजी के चक्कर मे कार का संतुलन बिगड़ गया। जिस पर कार चला रहे नाबालिग ने कार के ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और तेज गति से कार वैन और बाइक से टकराते हुए नाले में गिर गई। कार की रफ्तार देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
गनीमत रही के इस हादसे में कार चला रहे बच्चों को मामूली चोट आई और किसी तरह का बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नाले से निकलवा दिया है और जांच में जुट गई है। घटना के बाद से दोनों नाबालिग बच्चे भी मौके से फरार हो है। वहीं बच्चों के परिजनों ने भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को मना कर दिया।
Published on:
20 Oct 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
