scriptकोलकाता के बाद यूपी में CBI की बड़ी छापेमारी, अपने ही अधिकारी समेत 2 को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला | cbi inspector virendra singh rathore arrested with bribe in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

कोलकाता के बाद यूपी में CBI की बड़ी छापेमारी, अपने ही अधिकारी समेत 2 को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

यमुना एक्सप्रेस वे आैद्योगिक प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के जमीन खरीद घोटाले में अधिकारियों को बचाने के लिए सीबीआर्इ अधिकारियों ने ली घूस

गाज़ियाबादFeb 04, 2019 / 09:54 am

lokesh verma

cbi raid

कोलकाता के बाद यूपी में CBI की बड़ी छापेमारी, अपने ही अधिकारी समेत 2 को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

गाजियाबाद. यमुना एक्सप्रेस वे आैद्योगिक प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के जमीन खरीद घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सीबीआर्इ ने अपने ही एक अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौर आैर तहसीलदार रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह राठौर को 22 लाख रुपये की रिश्वत के साथ दबोचा गया है। बता दें कि जांच एजेंसी ने वीरेंद्र सिंह राठौर, रणवीर सिंह आैर सीबीआर्इ एकेडमी गाजियाबाद में तैनात एएसआर्इ के अलावा पुलिस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें

शर्मनाकः जैन साध्वी का एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल

सूत्रों की मानें तो नोएडा में रहने वाले वीरेंद्र सिंह गाजियाबाद की सीबीआर्इ ब्रांच में तैनात हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने कासना थाने में दर्ज यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के जमीन खरीद घोटाले में आरोपियों से समझौता कराने आैर कार्रवार्इ से बचाने के लिए सेटिंग की थी। इस केस में खुद व अन्य आरोपियों बचाने के लिए रणवीर सिंह ने यूपी पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद से सीबीआर्इ के इन दोनों अधिकारियों के साथ मिलीभगत की।
यह भी पढ़ें

देश में जारी हुआ एेसा फतवा कि एक साथ टूट गए 12 लोगों के निकाह, लोगों में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, रणवीर सिंह ने दोनों अधिकारियों को 31 जनवरी को दस लाख रुपये रिश्वत भी दी। यह राशि घोटाले में खुद व अन्य को बचाने आैर हिरासत के दौरान प्रताड़ना से बचने के लिए थी। इसके बाद जांच में सहयोग के लिए रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले ही समर्पण किया था। वहीं सीबीआइ के दोनों अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए रणवीर से 25 लाख रुपये और मांगे। 22 लाख रुपये में बात तय हुर्इ। रविवार को 22 लाख रुपये बतौर रिश्वत वीरेंद्र सिंह राठौर के नोएडा स्थित फ्लेट पर पहुंचाए गए। इसके बाद दिल्ली सीबीआर्इ एसी-6 ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News/ Ghaziabad / कोलकाता के बाद यूपी में CBI की बड़ी छापेमारी, अपने ही अधिकारी समेत 2 को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो