
CBSE 12 result -2018: मोटी फीस वसूलने वाले प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट
गाजियाबाद. आम तौर पर लोग प्राइवेट स्कूलों को अच्छी शिक्षा की गारंटी के तौर पर देखते हैं। इसके साथ ही बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी बन गया है। इसी का फायदा उठाते हुए प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी फीस वसूलते हैं। इसके बाद भी सरकारी स्कूल ही अब भी सफलता के अलमबरदार बने हुए हैं। CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12वीं के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए। इस बार 12वीें की परीक्षा में परिणाम कुल 83.01 फीसद रहा। इस रिजल्ट में सबसे खास बात ये है कि मोटी फीस वसूलने वाले प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल का रिजल्ट रहा। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पास छात्रों का प्रतिशत 84.48 और सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 84.39 रहा, जब्कि प्राइवेट स्कीलों का पासिंग प्रतिशत 82.50 ही रहा। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय में 97.7 प्रतिशत और केन्द्रीय विद्यालय में पास होने वाले छात्र-छात्रों का प्रतिशत 97.12 रहा। वहीं, केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन का रिजल्ट 94.82 प्रतिशत रहा।
इस बार के रिजल्ट में दूसरी खास बात ये है कि टॉप 3 में 9 छात्रा-छात्रों ने जगह बनाई है। इनमें से 6 अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। बताया जाता है कि मेघना को 500 में 499 अंक मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा 498 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा 497 अंकों के साथ नोएडा की सुप्रिया कौशिक, मेरठ की अनन्या सिंह, गाजियाबाद के नकुल गुप्ता और क्षितिज आनन्द को तीसरा अस्तान मिला है। इसके अलावा 497 अंक के साथ जयपुर की चाहत बोधराज, लुधियाना की आस्था बंबा और हरिद्वार की तनुजा कापड़ी भी टॉप 3 में शामिल है।
इस बार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का रिजल्ट 97.32 फीसदी रहा। वहीं, चेन्नई क्षेत्र का 93.87 फीसद और दिल्ली का 89 फीसद रिजल्ट रहा। छात्रा-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.net, results.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 और Class 12 की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र-छात्रों ने पंजीकरण कराया था। देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था।
पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। इस बार 10वीं का रिजल्ट 29 या 30 मई को आने की संभावना है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट-
१- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
२- Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
३- इसके बाद अपने एडमिट कार्ड की जानकारी एंटर करें।
४- CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Published on:
26 May 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
