scriptगाजियाबाद में जगह फुल होने पर साहिबाबाद में बनवाया गया नया श्मशान घाट | Cremation ghat built in Sahibabad after place full in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में जगह फुल होने पर साहिबाबाद में बनवाया गया नया श्मशान घाट

हिंडन स्थित श्मशान घाट में 10 से 12 घंटे में आ रहा अंतिम संस्कार के लिए नंबर ताे अब जन प्रतिनिधियों की मांग पर साहिबाबाद में बंद पड़े श्मशान घाट को कराया गया शुरू

गाज़ियाबादMay 03, 2021 / 09:08 pm

shivmani tyagi

ghazibad.jpg

ghazibad

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद latest ghazibad news हिंडन Hindon स्थित श्मशान घाट Cremation Ghat में बढ़ती शवों की भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने साहिबाबाद में बंद पड़े श्मशान घाट को चालू कराया है। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मेन (शहीद नगर के निकट) स्थित श्मशान घाट को नगर निगम ने चालू कराया है। इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार अब यहां किया जा सकेगा और हिंडन मोक्ष स्थली पर अपनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतज़ार करने वाले लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। बंद पड़े श्मशान घाट को शुरू कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी। इसी आ धार पर निगम ने यह व्यवस्था कराई है।
यह भी पढ़ें

शामली में लगेगा प्रतिदिन दो मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट, जानिए क्या है तैयारी

दरअसल कोविड-19 संक्रमण बड़ी संख्या में गाजियाबाद में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक पूरी तरह भरे हुए हैं और सैकड़ों लोग घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। उधर बड़ी संख्या में कोरोनावायरस लोगों की जान भी ले रहा है। गाजियाबाद में हिंडन नदी पर बने मोक्ष स्थली पर ही ज्यादातर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है लेकिन यहां की हालत देखकर हर आदमी की रूह कांप जाती है क्योंकि इन दिनों पहले तो लोग इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने को मजबूर होते हैं बाद में अंतिम संस्कार के लिए 10 से 12 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को देखते हुए अब निगम ने एक और श्मशान घाट बनाया है। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मेन (शहीद नगर के निकट) स्थित श्मशान घाट को निगम ने शुरू कराया है।

Home / Ghaziabad / गाजियाबाद में जगह फुल होने पर साहिबाबाद में बनवाया गया नया श्मशान घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो