scriptयूपी के शामली में लगेगा दो मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट | 2 metric tons oxygen per day plant will be set up in UP | Patrika News
शामली

यूपी के शामली में लगेगा दो मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट

कोरोना Corona virus संक्रमण पर नियंत्रण पाने को प्रशासन का सहयोग करेंगे उद्यमी, हर गांव में पहुंचाया जाएगा एक-एक ऑक्सीमीटर, आईआईए व साइमा के उद्यमियों ने बढ़ाए मदद के हाथ

शामलीMay 03, 2021 / 08:55 pm

shivmani tyagi

अमेठी में भेजा गया तीन टन ऑक्सीजन

अमेठी में भेजा गया तीन टन ऑक्सीजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली Shamli बढ़ते संक्रमण के बीच उखड़ती सांसों को बचाने के लिए शामली में ऑक्सीजन प्लांट oxygen plant लगेगा जिसकी क्षमता भी दो मीट्रिक टन प्रतिदिन होगी। इसके लिए सरकार और उद्यमी मिलकर काम करेंगे। आईआईए व साइमा के उद्यमियों ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उद्यमियों ने कहा है कि किसी भी मरीज की मेडिकल उपकरण की कमी से जान नहीं जानी चाहिए इसके लिए सभी उद्यमी अपना पूरा सहयोग देने को तैयार हैं। उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द शामली में दो मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन oxygen
देने वाला प्लांट भी लगाया जाएगा तथा प्रशासन के सहयोग से जिले के हर गांव में एक-एक ऑक्सीमीटर भी पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन के लिए आगे आई सेना, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में जुटे सेना के एक्सपर्ट

यह निर्णय आईआईए व साइमा के उद्यमियों की रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा समेत डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव, और सीएमओ संजय अग्रवाल के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सोमवार को शामली में चार टन ऑक्सीजन पहुंच जाएगी जिससे ऑक्सीजन संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने सभी उद्यमियों व आम लोगों से भी अपील की है कि वे व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के मन में कोरोना संक्रमण के डर को दूर करें ताकि कोविडग्रस्त मरीजों का हौंसला बढ़े और वे जल्द रिकवर हो सकें। कैबिनेट मंत्री ने उद्यमियों का आहवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा आक्सीजन कांस्टेंटेटर खरीदकर जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से मुहैया कराएं। उन्होंने इसके लिए अपनी निधि से 30 लाख देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्रा का कोरोना से निधन

मीटिंग में सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में दवाईयों की कोई कमी नहीं है। वेंटीलेटर के स्थान पर हाई फ्लो कैनल आक्सीजन मशीनों का भी प्रयोग हो रहा है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शामली में 24 वेंटीलेटर है जिनके लिए बहुत जल्द तकनीशियनों की कमी दूर कर दी जाएगी। एसपी सुकीर्ति माधव ने भी उद्यमियों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आहवान किया। साइमा अध्यक्ष अंकित गोयल, अशोक बंसल, अनुज गर्ग सहित अन्य उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द शामली में दो मीट्रिक टन प्रतिदिन आक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक गांव में एक-एक आक्सीमीटर पहुंचाने का काम भी किया जाएगा। एक दो दिन में ही एक मोबाइल वैन आक्सीजन सिलेंडर के साथ पूरे जनपद में घुमाई जाएगी ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके। इसका पूरा खर्च उद्यमियों द्वारा वहन किया जाएगा। लिये तैयार हैं।

Home / Shamli / यूपी के शामली में लगेगा दो मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो