31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिपावली और छठ पर ट्रेन से जाना चाहते हैं घर तो उससे पहले पढ़ें ये खबर

अक्टूबर महीने को त्यौहारी महीने के रूप में देखा जाता है। 19 अक्टूबर को दीपावली है और इसके ठीक छह दिन बाद छठ का त्यौहार है।

2 min read
Google source verification
indian railways

गाजियाबाद। अक्टूबर महीने को त्यौहारी महीने के रूप में देखा जाता है। 19 अक्टूबर को दीपावली है और इसके ठीक छह दिन बाद छठ का त्यौहार है। ऐसे में पैसेजरों की मुश्किल अभी से बढ़ गई है। दरअसल अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटे फुल हो चुकी है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें खत्म होने की वजह से अब यात्रियों के पास में सिर्फ तत्काल और एसी वोल्वो बसों का सहारा है। हालांकि त्यौहारी सीजन में शुरू होने वाली ट्रेनों से अभी थोड़ी आस बनी हुई है। लेकिन इतना जरूर है लोगों को घर जाने के लिए मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ेगा।

वापसी की ट्रेनों में हैं लंबी वेटिंग

दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों में वापसी की कोई तिथि तय नहीं है, लेकिन अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली से जाने की बजाय वापसी की ट्रेनों में अधिक वेटिंग है। यात्रियों को तत्काल का सहारा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल सेवा भी शुरू कर रही थी लेकिन यह सेवा ट्रेन के चलने के 24 घंटे पहले ही खुलती है। हर ट्रेन में तत्काल कोटा निर्धारित है। इसके लिए लोगों को आरक्षण केंद्र पर लाइन में लगना पड़ता है। सुबह दस बजे व 11 बजे से तत्काल सेवा शुरू होता है। पीक समय में काउंटर पर पहले या दूसरे नंबर पर ही कन्फर्म टिकट मिल पाती है।







इन ट्रेनों में है सीटें फुल

वर्तमान समय में वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, जयनगर गरीबरथ, सहरसा गरीबरथ, पूरबिया एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, स्वतंत्रासेनानी सुपर फास्ट, शहीद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मडुवाडीह एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस, पटना राजधानी, गुवाहाटी राजधानी आदि में सीटें फुल चल रही है।

स्टेशन सुपरीटेंडेंट का कहना

स्टेशन सुपरीटेडेंट के एन शुक्ला ने बताया कि फिलहाल सभी सीटे बुक चल रही है। अधिकतर त्यौहार के समय लोग लखनऊ और गोरखपुर की तरफ अधिक जाते हैं। इसी के चलते अभी से ऑन लाइन सीटे बुक हो चुकी हैं। उच्च स्तर से जल्द ही नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद में लोगों को राहत मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें

image