
गाजियाबाद। कोरोना (Corona) का कहर शेयर मार्केट (Stock Market) पर भी दिख रहा है। गुरुवार (Thursday) को शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को भी यह दौर जारी रहा। शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों की बड़ी रकम डूब गई है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ के मुताबिक, इस गिरावट के कारण गाजियाबाद के लोगों का एक दिन में करीब 2 हजार करोड़ रुपये डूब गया है।
रोकना पड़ा कारोबार
कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है। इस वजह से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को भी शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से अधिक गिरावट रिकॉर्ड की गई। इससे वजह से शेयर बाजार में कुछ समय तक कारोबार रोकना पड़ा। शेयर बाजार की इस हालत की वजह से निवेशकों के चेहरे लटके हुए हैं। शेयर बाजार कारेाबार के विशेषज्ञ सीए सचिन अग्रवाल का कहहना है कि फरवरी के मध्य से ही शेयर बाजार में गिरवट के संकेत मिलने लगे थे। इसेक बाद निवेशकों ने बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया था।
रिकॉर्ड टूटा
उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को भी शेयर मार्केट में काफी गिरावट आई थी। गुरुवार को आई गिरावट ने जनवरी 2008 के रिकॉर्ड के तोड़ दिया है। उस समय 2273 अंकों की गिरावट आई थी। जिले में भी काफी संख्या में लोग शेयर बाजार में इनवेस्ट करते हैं। गुरुवार को आई गिरावट में गाजियाबाद के निवेशकों के भी करीब 2 हजार करोड़ रुपये डूब गए हैं।
Updated on:
13 Mar 2020 10:27 am
Published on:
13 Mar 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
