जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी का सितम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले भर में भीषण गर्मी व लू का दौर जारी है। यहां लोग गर्मी से राहत पाने के तरह-तरह के जतन कर रहे है, लेकिन भीषण गर्मी के आगे सब बेअसर साबित हो रहे है। स्वर्णनगरी में रविवार का दिन भी भीषण गर्मी वाला रहा। दिन भर चली लू व तेज हवाओं के चलने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदे आहत नजर आए। दिन भर लोग गर्मी से बचने के जनत करते नजर आए। हालंाकि अवकाश का दिन होने के कारण अधिकांश लोगों ने घरों में रहना ही मुनासिब समझा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।