
metro
गाजियाबाद। दिलशाद गार्डन टू नया बस अड्डा मेट्रो प्रोजेक्ट फेज-2 के सभी आठ स्टेशनों पर स्टेशन के पास की एक लेन स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों के लिए फ्री रखी जाएगी। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संदर्भ में बुधवार को जीडीए कार्यालय में जीडीए और डीएमआरसी अफसरों की बैठक हुई।
गौरतलब है कि मेट्रो के ज्यादातर स्टेशनों पर ऑटो वाले लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। जिसके चलते मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते वक्त यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी सिलसिले में बुधवार को जीडीए सचिव रवीन्द्र गोडबोले के नेतृत्व में जीडीए और डीएमआरसी अफसरों की बैठक हुई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
