गाजियाबाद। दो दिन पहले अपहृत किये गए हाई प्रोफाइल लोहा व्यापारी अनिल अरोड़ा को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद सकुशल छुड़ा लिया गया है। इस दौरान गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और हरिद्वार पुलिस के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश और एक गाजियाबाद पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है।