8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर के डर से अनिल दुजाना गैंग के इस बदमाश ने पुलिस के सामने कर दिया सरेंडर

2 साल से चल रहा था फरार  

2 min read
Google source verification
ghaziabad

गाजियाबाद. खोड़ा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान रविवार को अनिल दुजाना गैंग के एक शार्प शूटर को अरेस्ट किया है। 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस को शार्प शूटर को पकड़ने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। बदमाश ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। साथ ही उसने अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर होना भी कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें: लालच के चलते एक बहन ने किया यह काम तो दूसरी के साथ हुआ ऐसा हाल, जानकर रह जाएंगे हैरान

जानकारी के अनुसार, खोड़ा थाना पुलिस की टीम खोड़ा पुश्ते पर वाहन चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह आसानी के साथ रुक गया और पुलिस को अपनी पूरी सच्चाई आसानी के साथ बता दी। पुलिस की माने तो एनकाउंटर के डर की वजह से उसने सरेंडर कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार एनकाउंटर कर रही है। इसके अलावा कइ्र बदमाशों को पुलिस ढेर कर चुकी है। वहीं लगातार पुलिस इनामी बदमाशों को जेल भेज रहीं है। जिसकी वजह से बदमाश पुलिस का विरोध नहीं कर रहे है।

यह भी पढ़ें: पति—पत्नी की हत्या में महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि खोड़ा पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के सदस्य अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। यह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। इसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। अनिल दुजाना कुख्यात बदमाश है। यह जेल में बंद है। यह अनिल दुजाना के नाम पर जबरन जमीनों पर कब्जा किया करता था। आकाश तोमर ने बताया कि जमीन कब्जाने के अलावा इस पर लूट और चोरी के मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ेंं: यूपी में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, आपस में भिड़ेंगी ये इंटरनेशनल टीमें


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग