भागते चोर को कार मालिक और पुलिस की मदद से दबोचा

 मामला राजनगर सेक्टर 11 का है। जहां पर बदमाश ने हाईड्रिल विभाग के जेई चमन सिंह के घर के बाहर से कार चुरा ली।

less than 1 minute read
Mar 10, 2016
ghaziabad
गाजियाबाद.महानगर में वाहन चोरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुंलद होते जा रहे हैं। अब चोर रात की जगह दिन में भी वाहनों को चुराने से नहीं झिझक रहे हैं। ताजा मामला राजनगर सेक्टर 11 का है। जहां पर बदमाश ने हाईड्रिल विभाग के जेई चमन सिंह के घर के बाहर से कार चुरा ली।

दरअसल बुधवार शाम चार बजे के करीब चमन सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर खड़े थे और बेटा अनिरूद्ध अंदर घर में। घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार को चोर के स्टार्ट करके वहां से निकलने पर अनिरूद ने बाइक से और पिता चमन सिंह ने कार से चोर का पीछा किया। पीछा करने के दौरान अनिरूद्ध ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। कार चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी कार का पीछा किया और डासना आरओबी पर जाकर वाहन चोर अनिल को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान आरोपी ने कई लोगों के वाहनों में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनिल ने कबूला कि वो कार को मुज्जफरनगर में फरजान को बेचने वाला था। इससे पहले भी वो कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है और चोरी के मामले में दो बार जेल की सजा काट चुका है।

कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर 11 में चमन सिंह अपने परिवार के साथ आर -165 में रहते हैं। चमन सिंह हाईड्रिल विभाग में जेई के पद पर नोएडा सेक्टर 62 में तैनात हैं।
Published on:
10 Mar 2016 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर