
गाजियाबाद। हरियाणा में आईएएस ऑफिसर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला आईएएस अधिकारी ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ऊपर विभिन्न तरीके से किए गए उत्पीड़न के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ईमानदारी की सजा मिल रही है। सिर्फ अधिकारियों ने ही नहीं, बल्कि गाड़ी के ड्राइवरों ने भी उनके साथ गलत हरकतें की। जब वह गाड़ी में ड्राईवर के साथ जाती थीं तो ड्राईवर अश्लील हरकतें करते थे।
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह सभी मामलों में पहले से ही कानूनी कार्रवाई चल रही है। हाल ही में हुए उत्पीड़न के मामले में भी वह एफआईआर दर्ज कराने जा रही हैं। उनका कहना है कि वह ईमानदार थीं, इसलिए उन्हें इस तरह के उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। जहां-जहां वह तैनात रहीं, वहां-वहां अधिकारियों ने उनका उत्पीड़न किया। वह उनके साथ गलत हरकतें करना चाहते थे और बात नहीं मानने पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया। मेरी तरफ गलत इशारे किए जाते थे।
मुझे सार्वजनिक जगहों पर भी परेशान किया जाता था। मुझे नौकरी तक नहीं करने दी जा रही है। महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि शिकायतें करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। मेरे साथ अभद्रता और अश्लीलता बढ़ती जा रही है। जब से मैंने कार्यभार शुरु किया है तभी से मुझे परेशान किया जा रहा है। मुझे अपनी जान का खतरा है। मेरे सीनियर अधिकारी मुझसे कहते हैं कि फाइल सही हो या गलत आप उस पर चुपचाप साइन करो। मैंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शिकायतों के सारे ईमेल और जानकारी शेयर की है। मैंने मुख्यमंत्री से भी उत्पीड़न की शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Published on:
10 Jun 2018 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
