26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन स्माइल ने लौटाईं 27000 घर की मुस्कान, SSP गाजियाबाद को गृहमंत्री ने दिया सम्मान

गाज़ियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने शुरू किया था ऑपरेशन, गृहमंत्रालय ने लिया संज्ञान और पूरे देश में चला ऑपरेशन स्माइल

3 min read
Google source verification

image

up online

Oct 07, 2015

Dharmendra Singh IPS

Dharmendra Singh IPS

गाज़ियाबाद/दिल्ली।
गाज़ियाबाद में ऑपरेशन स्माइल के तहत अब तक करीब 1080 बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया जा चुका है। इस सराहनीय कार्य के लिए बुधवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में गाज़ियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में ऑपरेशन स्माइल की सफलता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने खुद इसका संज्ञान लेते हुए इसे पूरे देश में चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद इस ऑपरेशन की मदद से करीब 27000 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया |




दिल्ली में सम्मानित हुए एसएसपी गाज़ियाबाद


दिल्ली के अशोका होटल में बुधवार को गाज़ियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह को राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। धर्मेन्द्र ने गाज़ियाबाद से गायब हुए या किसी भी अन्य कारण से परिवार से बिछड़े बच्चो को दोबारा परिवार से मिलाने के लिए ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन की शुरुआत सितम्बर 2014 महीने में की गई थी। महज एक महीने के भीतर इस अभियान में गाज़ियाबाद पुलिस ने 236 बच्चों को उनके परिवार से मिलाने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस बारे में संज्ञान लिया और इस ऑपरेशन को पूरे देश में चलाने की शुरुआत की गई।




गृह मंत्रालय का रहा अहम योगदान


गाज़ियाबाद में ऑपरेशन स्माइल की सफलता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भी इस ऑपरेशन का संज्ञान लिया और समझा कि आखिरकार ऑपरेशन स्माइल क्या है और इसपर कैसे काम किया जा रहा है और इसके क्या फायदे हो सकते हैं। इसके बाद पूरे देश में ऑपरेशन स्माइल को चलाया गया।




27000 बच्चे मिले अपनों से


गृहमंत्रालय के आदेश के बाद ऑपरेशन स्माइल पूरे देश में चलाया गया इसके तहत किसी भी कारण से गुमशुदा और गायब बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए अभियान चलाया गया। अगर अब तक के आंकड़ो की बात करें तो ऑपरेशन स्माइल के तहत पूरे देश में करीब 27000 बच्चे अपने घर वापस पहुंच चुके हैं | जो किसी कारण से अपने परिवार से अलग थे।




क्या कहना है एसएसपी गाज़ियाबाद का

गाज़ियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने पत्रिका टीम को बताया कि सबसे पहले ऑपरेशन स्माइल सितम्बर 2014 में गाज़ियाबाद में चलाया गया था जिसके तहत 236 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया। इसके बाद यह अभियान इसी वर्ष 2015 में 1 जनवरी से 31 जनवरी और 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया जिसमें 1080 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी यह ऑपरेशन चलता रहेगा।


35 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

दिल्ली में बुधवार को अशोका होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान ऑपरेशन स्माइल के तहत काम करने वाले 35 पुलिस कर्मियों को राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। इसमें 10 आइपीएस भी शामिल थे। गाज़ियाबाद के एसएसपी को भी राजनाथ सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया।


बच्चे के गम में कोई त्यौहार नहीं मनाता था परिवार

ऑपरेशन स्माइल के तहत लोनी का 14 साल का रिंकेश पांच साल बाद मिला। रिंकेश के परिजनों ने उसके गम में पांच साल से कोई त्यौहार नहीं मनाया था। ऐसे ही समीर (10) का अपहरण कर भीख मंगवाई जा रही थी। पुलिस ने उसे जयपुर से बरामद किया था। पंकज (11) गुड़गांव से बरामद किया गया था। ऐसी ही कहानी साधना, रोशन, जसविंदर, मोहित, रिजवाना, विवेक, विनय, मिंकू और रोशनी समेत करीब 200 बच्चों की है।

ये भी पढ़ें

image