ऑपरेशन स्माइल के तहत लोनी का 14 साल का रिंकेश पांच साल बाद मिला। रिंकेश के परिजनों ने उसके गम में पांच साल से कोई त्यौहार नहीं मनाया था। ऐसे ही समीर (10) का अपहरण कर भीख मंगवाई जा रही थी। पुलिस ने उसे जयपुर से बरामद किया था। पंकज (11) गुड़गांव से बरामद किया गया था। ऐसी ही कहानी साधना, रोशन, जसविंदर, मोहित, रिजवाना, विवेक, विनय, मिंकू और रोशनी समेत करीब 200 बच्चों की है।