7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले के BCA स्टूडेंट के साथ क्या है ISIS का कनेक्शन, क्या सूबे में ISIS पसार रहा अपने पैर! पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

BCA के अगवा स्टूडेंट के पास से मिला ISIS और पाकिस्तान से संबंधित कागजात, पुलिस मामले की जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
ghaziabad

इस जिले के BCA स्टूडेंट के साथ क्या है ISIS का कनेक्शन, क्या सूबे में ISIS पसार रहा अपने पैर! पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

गाजियाबाद। देश के अमन-चैन और माहौल को बिगाड़ने के लिए आंतकी संगठन आईएसआईएस सीमा पार से अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ। लेकिन अक्सर भारतीय सेना उसके मंसूबों पर पानी फेर देती हैा लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में आईएसआईएस की आहट ने पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया है। दऱअसल गाजियाबाद में बीसीए के एक स्टूडेंट को कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया, उसके कुछ देर बाद उसके हाथ पैर बांध कर जंगल में फेंक दिया। इतना ही नहीं जिस जगह से छात्र को बरामद किया गया, उसके पास से कुछ आपत्तिजनक जस्तावेज कागजात मिले हैं साथ ही उन पर आईएसआईएस और पाकिस्तान का जिक्र है।

ये भी पढ़ें: जासूसी के शक में दिल्ली की स्पेशल टीम ने पकड़ा बंग्लादेशी, यूपी के देवबंद का चाैंका देने वाल कनेक्शन आया सामने

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से BCA का एक स्टूडेंट लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि उसे गाड़ी में अगवा करके कुछ लोग ले गए थे। गाड़ी में उन लोगों ने एक जगह का पता पूछा था, उसके बाद बीती रात अचानक बंधी हुई हालत में उसे ट्रोनिका सिटी के पास जंगलों से बरामद किया गया है। जिसके बाद बेहोशी की हालत में मिंटू को लोनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में बीसीए के स्टूडेंट मिंटू का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसके बाद उसके साथ क्या हुआ। इन सब के बीच हैरानी की बात ये है कि जिस जगह से मिंटू मिला है, उसी जगह पर कुछ आपत्तिजनक कागज भी बरामद हुए हैं। एक कागज पर आईएसआईएस लिखा हुआ है,इसके अलावा पाकिस्तान से जोड़ते हुए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें: इस्लाम के इस वीर सुरमा की कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इस मामाले को लेकर एसएसपी वैभव कॄष्ण का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मिंटू बेसुध हालत में मिला है। सभी पहलू खंगाले जा रहे हैं। जो कागजात मिले हैं, उन्हें भी कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना से माना जा सकता है कि सूबे में माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है। लेकिन मामला बेहद गंभीर नजर आ रहा है। इस मामले में कई पहलू हैरान करने वाले हैं। ISIS और पाकिस्तान का जिक्र कुछ कागजात पर होने के बाद सवाल उठ रहा है कि मंटू को अगवा करने वाले कौन है,उनका मकसद क्या है, और यह सब इन कागज पर लिखकर उसके पास रखने के पीछे की मंशा क्या है। अब तो पुलिस जांच के बाद यह तमाम चीजें साफ हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें: इस शहर में एक करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद होने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग