5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी के तोहफे पर राशन कोटेदारों ने जताई आपत्ति, कहीं ये बड़ी बात

राशन कोटेदारों का कहना है कि इस योजना का जितना लाभ है। उतनी ही कोटेदारों के लिए एक समस्या भी खड़ी होगी। उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें कंप्यूटर चलाने वाला अलग से एक एक्सपर्ट रखना होगा।

2 min read
Google source verification
kotedar_object_to_order_of_public_service_center_on_ration_shop.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यूपी के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा दिए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अब से राशन की दुकानों पर आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जाति और प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा दी जाएगी। जिसपर लोगों का विरोध आना शुरू हो गया है। दरअसल सीएम की इस योजना को सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले कोटेदार इसे अपने ऊपर एक अलग से जिम्मेदारी मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस योजना का जितना लाभ है। उतनी ही कोटेदारों के लिए एक समस्या भी खड़ी होगी। उनका कहना है कि चूकि उन्हें कम्प्यूटर की ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में उन्हें आधार कर्ड, जाति या आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कंप्यूटर चलाने वाला अलग से एक एक्सपर्ट व्यक्ति को नौकरी पर रखना होगा।

गाज़ियाबाद प्रशासन ने दी हरी झंडी

गौरतलब है कि आम आदमी से लेकर बड़े बड़ों तक के लिए आधार कार्ड बनवाना कितना जरूरी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की नई योजना के तहत लोगों को अपने घर के आसपास की किसी भी सरकारी राशन की दुकान पर जाकर आसानी से आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से भी बाकायदा सरकारी राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा के लिए हरी झंडी दे दी गई है। ताकि आपको आधार बनवाने के लि दर दर भटकना या लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े।

कोटेदारों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे

इसी कड़ी में गाजियाबाद जिला पूर्ति विभाग की अधिकारी डॉ. सीमा के मुताबिक, जिलेभर में 558 सरकारी राशन की दुकानें हैं। इन सभी सरकारी राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत सीएससी के लिए बकायदा एनआईसी कोटेदारों को लाइसेंस जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी सरकारी राशन की दुकान पर ही बनवाया जा सकेगा। वहीं सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अश्विनी कुमार ने भी बताया कि जिले में दी गई इस नई सुविधा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार द्वारा तय शुल्क में ही कोटेदारों को आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने होंगे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग