8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू का चल रहा था अवैध संबंध, जब सास को लगी भनक तो प्रेमी ने उसके साथ कर दिया ये काम

सास ने बहू से प्रेमी के घर को आने से रोकने को कहा था

2 min read
Google source verification
lover killed

गाजियाबाद. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कालका गढ़ी चौक इलाके में रहने वाली शारदा देवी के बड़े बेटे की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उस बेटे की विधवा पत्नी, शारदा देवी के घर में ऊपरी हिस्से में रह रही थी । इसी दौरान उनकी विधवा बहू की अमित कुमार नाम के शख्स से शारीरिक संबंध बन गए । इस संबंध का पता सास शारदा देवी को पता चला गया। पहले से शादीशुदा अमित लगातार शारदा देवी के घर में उस समय आया जाया करता था, जब घर में उनकी बड़ी पुत्रवधू ऊपर के हिस्से में अकेली होती थी । घटना के रोज शारदा देवी ने सब कुछ देख लिया और इस बात का ऐतराज़ करने लगी। सास ने बहू से सख्ती से कहा कि आज के बाद वह कभी भी घर पर नहीं आना चाहिए। इसकी जोनकारी बहू ने अपने प्रेमी अमित को दे दी । यह सुनने के बाद अमित ने पहले शराब पी और फिर शारदा देवी का मुंह दबाकर एक के बाद एक कई वार उन पर किए, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-तूफान से यूपी के संभल में पूरा गांव जल कर स्वाहा, 50 से ज्यादा बच्चे लापता, प्रशासन में हड़कंप


यह वीडियो भी देखें- बेटी का रोका चढ़ाकर लौट रहे थे परिजन, अचानक हो गया हादसा

दरअसल, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कालका गढ़ी चौक इलाके में 10 तारीख को हुई बुजुर्ग महिला शारदा देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है । इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में अमित कुमार नाम के एक शख्स को पकड़ा है । पुलिस का कहना है कि अमित का शारदा देवी की विधवा पुत्रवधु के साथ अफेयर चल रहा था। जब इस की भनक उनकी सास शारदा को लग गई तो आरोपी ने 10 मई को गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के कालका गढ़ी चौक इलाके में बुजुर्ग शारदा देवी नाम की महिला की घर में ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या विधवा पुत्रवधु भी इस पूरे कांड में शामिल थी?

यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़ने लड़ी सड़क पर गाड़ियां, देशभर में 21 की मौत

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता के बेटे ने अपनी करतूत से किया पार्टी को किया शर्मसार, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप


अवैध संबंधों की आग में जल रहा कातिल अमित
घटना के बाद शहर में बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे और पुलिस के लिए यह केस खोलना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक अमित हापुड़ का रहने वाला है। वह पहले से शादीशुदा भी है। अमित का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी की शिकायत पर एक बार वह जेल भी जा चुका है। वह गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में पैठ बाजार लगाता है। इसी बाजार में शारदा की विधवा पुत्रवधु से उसकी मुलाकात हुई थी और बाद में यह मुलाकात अवैध संबंधों में बदल गई थी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग