1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आेलंपिक खेलने की तैयारी कर रही थी यह तैराक, लटक गर्इ फंदे पर

सौ से ज्यादा पदक जीतने वाली नेशनल तैराक ने अपने ही घर में लगार्इ फांसी, सात साल पहले 16 घंटे लगातार तैरने का बनाया है रिकाॅर्ड

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Jan 25, 2016

गाजियाबाद।
जिले गोविंदपुरम इलाके मे सौ से ज्यादा पदक जीतने वाली नेशनल तैराक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 16 साल की नेशनल तैराक सायरा सिरोही ने 8 साल की उम्र मे ही तैराकी में रिकाॅर्ड कायम किया था। फिलहाल वह ओलंपिक की तैयारी कर रही थी।


डीपीएस गाजियाबाद मे 11वीं की छात्रा सायरा ने रविवार रात करीब 1
:
30 बजे अपने कमरे के खिड़की से फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को आज सुबह दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की छानबीन कर रही है।


16 घंटे लगातार तैरने का बनाया था रिकाॅर्ड


16 घंटे लगातार तैरने का रिकाॅर्ड बनाने वाली सायरा सिरोही अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम के आरके पुरम मे रह रही थी। जिस वक्त सायरा ने खुदकुशी की, उस समय उसके कमरे मे उसकी छोटी बहन भी साथ सो रही थी।

बहन को बोला सो जाआे, मैं पढ़ार्इ करूंगी

सायरा ने अपनी बहन को ये कहकर सोने के ले लिए बोल दिया की उसे पढ़ाई करनी है, लेकिन करीब डेढ़ बजे जब उसकी बहन पानी पीने के लिए उठी तो सायरा कमरे की खिड़की से फंदे से लटकी हुई थी।

आज एग्जाम था सायरा का

इसके बाद उसकी बहन ने ने शोर मचाकर परिवार के लोगों को बताया। डीपीएस गाजियाबाद में सायरा 11वीं क्लास की छात्रा थी। उसका एग्जाम चल रहा है और आज उसका पेपर भी था।

एग्जाम की वजह से नहीं कर रही थी प्रेक्टिस

सायरा के कोच राजू चौधरी ने बताया की वह फिलहाल ओलंपिक खेलने की तैयारी मे थी, लेकिन स्कूल की परीक्षा की वजह से स्विमिंग से डेढ़ माह की छुट्टी ली हुई थी। सायरा उस समय चर्चाओं मे आई थी, जब उसने 2008 मे आठ साल की उम्र मे ही लगातार 16 घंटे तैरने का रिकाॅर्ड बनाया था।


सौ से ज्यादा जीते हैं मेडल


सायरा नेशनल खेलने के साथ ही सौ से ज्यादा मेडल भी जीत चुकी हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार और कोच काफी आहत हैं। सायरा के पिता ने उसे देश के बड़ी खिलाड़ी बनाने के लिए पुलिस की नौकरी से 2013 मे रिटायरमेंट ले लिया था।