
बहन को बोला सो जाआे, मैं पढ़ार्इ करूंगी
सायरा ने अपनी बहन को ये कहकर सोने के ले लिए बोल दिया की उसे पढ़ाई करनी है, लेकिन करीब डेढ़ बजे जब उसकी बहन पानी पीने के लिए उठी तो सायरा कमरे की खिड़की से फंदे से लटकी हुई थी।
आज एग्जाम था सायरा का
इसके बाद उसकी बहन ने ने शोर मचाकर परिवार के लोगों को बताया। डीपीएस गाजियाबाद में सायरा 11वीं क्लास की छात्रा थी। उसका एग्जाम चल रहा है और आज उसका पेपर भी था।
एग्जाम की वजह से नहीं कर रही थी प्रेक्टिस
सायरा के कोच राजू चौधरी ने बताया की वह फिलहाल ओलंपिक खेलने की तैयारी मे थी, लेकिन स्कूल की परीक्षा की वजह से स्विमिंग से डेढ़ माह की छुट्टी ली हुई थी। सायरा उस समय चर्चाओं मे आई थी, जब उसने 2008 मे आठ साल की उम्र मे ही लगातार 16 घंटे तैरने का रिकाॅर्ड बनाया था।
Published on:
25 Jan 2016 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
