
गाजियाबाद. मोदीनगर कोतवाली इलाके में एक शख्स ने मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। फायरिंग का यह दौर रुक-रुक कर करीब 2 घंटे तक चली। हालांकि, किसी को यह पता नहीं चल पाया कि आखिरकार यह फायरिंग किस मकसद से की गई । मामला चाहे जो हो, लेकिन फायरिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपी शख्स फायरिंग करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दिया। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की देर रात मोदीनगर कोतवाली इलाके की शास्त्री नगर कॉलोनी में एक युवक ने करीब 2 घंटे तक लगातार फायरिंग की। जिसके बाद से आसपास के लोग खौफ के साए में हैं । लोगों का कहना है कि इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपियों की पूरी करतूत खुलकर सामने आ गई। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरूब कर दी है । सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह शख्स किस तरह से बार-बार फायरिंग कर रहा है । बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला शख्स कोई फौजी है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
Published on:
12 Mar 2020 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
