
गाजियाबाद. इससे पहले आपने एक प्रेमिका के लिए इतनी खौफनाक साजिश शायद ही सुनी हो। लेकिन यह खौफनाक साजिश को खुद आरोपी ने जब बयां किया तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए। आज हम आपको एक ऐसे ही कातिल का इकबालिया बयान सुनाने जा रहे हैं, जिसने अपनी ही प्रेमिका की छाती पर गाड़ी का टायर चढ़ा दियाकर उसकी हत्या कर दी। मामला बेहद सनसनीखेज है, जिसे सुनने के बाद आपको शायद यकीन भी ना हो पाए कि कोई अपनी प्रेमिका के साथ ऐसा भी कर सकता है। प्रेमिका का कसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी से शादी करना चाहती थी।
आज एक कातिल कैमरे पर इकबालिया बयान देने वाला है। उसका इकबालिया बयान आपके रोंगटे खड़े कर देगा। उस इकबालिया बयान को आप को सुनवाए, उससे पहले आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं । मामला साल 2017 के दिसंबर महीने का है। 26 दिसंबर 2017 को गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में रहने वाले इस पुजारी की नाबालिग बेटी संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। सभी जगह तलाश के बाद भी छात्रा नहीं मिली। 11 जनवरी की देर रात छात्रा की लाश मेरठ के परतापुर से बरामद की गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। कहा गया की छात्रा के साथ रेपकर उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए थे। उसके बाद छात्रा के पिता ने लगातार उत्तर प्रदेश के तमाम अधिकारियों के पास चक्कर काटे। और तो और सीएम योगी से भी गुहार लगाने की कोशिश की।लेकिन वो cm से नहीं मिल पाए । मगर इसके बावजूद CM ने मामले का संज्ञान लिया और कुछ दिन पहले गाजियाबाद पुलिस को मामले को जल्द खोलने के लिए कहा । इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इस केस में दोबारा नए सिरे से जांच शुरू की तो मामले में नया खुलासा हुआ। मामले में सुमित नाम का आरोपी पकड़ा गया, जो खुद भी एक छात्र है। आरोप है कि इसने ही अपने पिता और तीन साथियों के साथ मिलकर छात्रा की हत्या कर दी थी। आरोप है कि छात्रा को इसने बहला-फुसला लिया था। इसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बना लिए थे और यह 26 दिसंबर को छात्रा को लेकर गायब हो गया था। लेकिन कई दिनों तक यहां वहां छुपने के बाद छात्रा ने कहा कि वह आरोपी से शादी करना चाहती है। मगर पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमित उससे शादी नहीं करना चाहता था । बस उसका इस्तेमाल कर रहा था।
यह सब जानकारी गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने दी और बताया कि पुलिस ने जब नए सिरे से जांच शुरू की तो कुछ चीजें छुपी हुई थी । उन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस सुमित तक जा पहुंची । सबसे ज्यादा छात्रा के फोन की लोकेशन ने काम किया और उसके आधार पर पता चला कि सुमित ही वह शख्स था, जिससे छात्रा की सबसे ज्यादा बातें होती थी। सुमित ने कैमरे पर इकबालिया बयान दिया है। हालांकि, इकबालिया बयान में उसने यह कहा है कि उसे पता चल गया था कि छात्रा के 10 और बॉयफ्रेंड हैं। इसी वजह से उसने शादी करने से दूरी बना ली थी । आरोपी ने इसके बाद जो बताया वह बेहद चौंकाने वाला है। आरोपी सुमित के मुताबिक उसने मेरठ के परतापुर ले जाकर छात्रा की छाती पर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया । इसके बाद उसका चेहरा तक कुचलने की कोशिश की। अपनी नाबालिग प्रेमिका के दूसरे बॉयफ्रेंड के बारे में सुनने के बाद एक प्रेमी इतनी खौफनाक हत्या को अंजाम दे सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा तक नहीं था। सुमित के साथ उसके पिता ने भी दिया था। उसके पिता समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित लड़की का परिवार सदमे में है। फिवहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी नाबालिग है,या बालिग। हालांकि उसके परिवार ने उसे नाबालिग बताया है।
Published on:
14 May 2018 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
