
गाजियाबाद के एक मकान में LPG गैस सिलेंडर में विस्फोट, दो गंभीर रुप से घायल
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में देर रात अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई, जब खाना बनाते वक्त एक मकान में एलपीजी सिलेंडर लीक होने लगा। इसके बाद पूरे मकान में आग लग गई। घर में आग लगते ही मकान में मौजूद सभी लोग घर से भाग निकले, लेकिन इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद मकान की छत उड़ गई। इस दौरान मकान से बाहर निकलती हुई मां बेटी बुरी तरह झुलस गई। आग लगता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी दोनों मां-बेटी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बताते चलें कि दूधनाथ नाम का एक शख्स अपने पूरे परिवार के साथ लोनी इलाके की निशांत कॉलोनी में अपने दो मंजिला मकान में रह रहा था। देर रात उसकी पत्नी पूजा और बेटी मकान के ऊपरी हिस्से में बनी रसोई में खाना बना रही थी। लेकिन अचानक ही सिलेंडर से गैस लीक होने लगी, जैसे ही सिलेंडर से गैस लीक होना शुरू हुआ। तो तुरंत रसोई के अंदर आग लग गई। हालांकि, इस दौरान घर में मौजूद सभी लोग आनन-फानन में घर से बाहर निकलने लगे, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद अन्य लोग तो बाहर निकल आए, लेकिन पूजा और उसकी बेटी ऊपरी मंजिल में होने के कारण घर से बाहर निकल भी नहीं पाई थी कि अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया । इस ब्लास्ट में मकान की छत उड़ गई।
इस दौरान पूजा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर और घर में आग लगी देखकर आस पास के लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को सूचित किया । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया । वरना बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जहां आग लगी थी । उसके आसपास काफी घनी बस्ती वाला इलाका है। स्थानीय पुलिस ने बुरी तरह घायल मां और बेटी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
Published on:
07 Jul 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
