
स्वच्छ भारत अभियान
लखनऊ . स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज मध्य प्रदेश के इन्दौर में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के अंतर्गत किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में चयनित उत्तर प्रदेश के नगर गाजियाबाद, अलीगढ़ तथा क्षेत्र-समथर को पुरस्कृत किया गया, जिसे प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने इन्दौर में पुरस्कार प्राप्त किया।
नगर विकास मंत्री श्री खन्ना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न प्रयासों को सक्रियता के साथ समयबद्ध तरीके से मूर्तरुप देने के लिए शहरों को प्रोत्साहित करने तथा स्वच्छता मापदण्डों पर वर्गीकरण प्रक्रिया को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी 4041 शहरों को श्रेणीबद्ध करने के लिए तीसरा सर्वेक्षण 04 जनवरी, 2018 से 22 फरवरी, 2018 के मध्य किया गया। सर्वेक्षण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और शहरांे/निकायों में लोगों के रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाने तथा एक साथ काम करने के महत्व के बारे में समाज के सभी वर्गों में जागरुकता पैदा करना है। साथ ही निकायों/शहरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने का भी प्रयास किया हैै।
श्री खन्ना ने बताया कि इस सर्वेक्षण में चयनित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की 10 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सबसे तीव्र गति वाले शहर के रुप में, अलीगढ़ को 03 से 10 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में नवोन्मेष और सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए तथा क्षेत्र समथर को उत्तरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण में सर्वोत्तम प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
किसान पाठशाला
कृषि विभाग द्वारा ‘दि मिलेनियम फार्मर्स स्कूल‘ (किसान पाठशाला) के द्वितीय संस्करण का आयोजन प्रदेश के 15 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में, जिसमें 10 लाख से अधिक कृषकों को प्रशिक्षित किया जाना है का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दो माॅड्यूल दिनांक 21 से 23 तथा 25 से 27 जून, 2018 की अवधि में आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित ग्राम सभाओं में पूर्वान्ह् 09ः00-11ः00 बजे के मध्य किया जा रहा है।
कृषि विभाग के निदेशक, श्री सोराज सिंह ने बताया कि कृषकों को कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, मधुमक्खी पालन आदि की तकनीकी जानकारी तथा संबंधित विभागों द्वारा देय अनुदान/सुविधाओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही कृषकों की आय में वृद्धि हेतु एकीकृत कृषि प्रणाली एवं कृषि विविधीकरण की जानकारी भी दी जा रही है।
Published on:
23 Jun 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
