10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की शराब, 2 गिरफ्तार, तस्करों में मचा हड़कंप

बड़े स्तर पर चल रहा थी तस्करी का खेल

2 min read
Google source verification
Illegal liquor

यूपी के इस जिले में पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की शराब, 2 गिरफ्तार, तस्करों में मचा हड़कंप

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को मंगलवार को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस बाकी अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें-हिंदूवादी संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, अब सामने आई ऐसी हकीकत कि सभी रह गए सन्न

पुलिस के अनुसार दिल्ली के रास्ते यूपी में प्रवेश कराकर इस अवैध शराब को कानपुर में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़ी गई 50 लाख रुपए की शराब अलग-अलग ब्रांड्स की है। इस शराब को तस्करी करने के लिए सोयाबीन का बिल बनाया हुआ था। जिसे दिखाकर ये तस्कर आसानी से शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जा रहे थे। जिससे सरकार को बड़े राजस्व की हानि हो रही थी।

यह भी पढ़ें-CBSE 10th result 2018: हिंदी में एक नंबर कम आने से 100 प्रतिशत से चूकी यह टॉपर

उधर इस पूरे मामले में एसपी रवि कुमार ने बताया कि एक 10 टायरा ट्रक में अवैध शराब की पेटियां लदी थीं। जो कि हरियाणा मार्का है। इस शराब को गाजियाबाद के रास्ते कानपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। इस शराब को तस्कर कानपुर और आस-पास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और वाहन चेकिंग के दौरान इस बड़े शराब के जखीरे को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इसके सरगना की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग