। अभिभावक समाजिक कल्याण संस्था ने आज काला दिवस के विरोध में पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करके विरोध व्यक्त किया। समिति के पदाधिकारियों ने आंतकी बुरहान का समर्थन किए जाने पर जमकर पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद इन लोगों ने डीएम को राष्टपति और पीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। उधर इस मामले के बारे में एलआईयू को भनक लगने से पहले ही प्रर्दशनकारी वहां से चले गए।