19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक को करारा जवाब, पाकिस्तान का झंडा फूंका

राष्ट्रपति और पीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 19, 2016

pakistani flag

pakistani flag

गाजियाबाद
। अभिभावक समाजिक कल्याण संस्था ने आज काला दिवस के विरोध में पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करके विरोध व्यक्त किया। समिति के पदाधिकारियों ने आंतकी बुरहान का समर्थन किए जाने पर जमकर पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद इन लोगों ने डीएम को राष्टपति और पीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। उधर इस मामले के बारे में एलआईयू को भनक लगने से पहले ही प्रर्दशनकारी वहां से चले गए।




जम्मू कश्मीर से हटनी चाहिए धारा 370


संस्था की अध्यक्ष व एडवोकेट किर शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान के लोग कश्मीरी युवाओं को बहलाकर अपने मुल्क में बुलाते है। उन्हे आंतकी बनाकर हमारे ही देश को बर्बाद करने का काम कराते हैं। कश्मीर के ही चंद लोग कश्मीर को बर्बाद करने की कोशिश में लगे हैं। इसलिए वहां से धारा 370 को हटाया जाना चाहिए। जिससे वहां पर शांति व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।


पाक को करारा जवाब, पाकिस्तान का झंडा फूंका


देश विरोधी गतिविधि करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई


किरण शर्मा के मुताबिक देश विरोधी गतिविधि को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ रासुका की धारा लगनी चाहिए। इनकों जेल में डाला जाना चाहिए। कश्मीर को सेना के हवाले कर देना चाहिए। वहां के दंगाई नहीं चाहते की अमन चैन से लोग घूम सके। सेना पड़ोसियों को वहीं से बेहतर मुंह तोड़ जबाव देने में सक्षम है।


सांसद वीके सिंह ने भी की है सेना की सिफारिश


सांसद वीके सिंह भी कश्मीर में सेना की मुस्तैदी को लेकर सिफारिश कर चुके हैं। कश्मीर में बवाल करने वालों को स्थानीय सांसद वीके सिंह का भी कहना है कि कश्मीर में जब भी बाढ आई है। तब-तब सेना ने ही वहां के लोगों को नई जिंदगी दी है। ऐसे में वहां के युवाओं को सही और गलत का फर्क पता चलना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image