धनबाद। रविवार की देर रात इलाजरत एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया गया है कि बीमार 15 वर्षीय बच्ची को दो माह पहले सियार ने काट लिया था। जिसका उपचार झारखंड के धनबाद स्थित पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा था। इस मामले को लेकर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
जानकारी के अनुसार सियार के काटने के बाद परिजनों ने बच्ची का एक स्थानीय कथित डॉक्टर से कराया। एक माह बाद जब बच्ची की स्थिति बिगड़ गई तब परिजनों ने उसे गोविंदपुर स्थित ओम साईं अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि बच्ची गर्भवती है। शनिवार को उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि कथित डॉक्टर ने बच्ची का गलत इलाज किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर सोमवार को पंचायत बुलाई गई, जिसमें उक्त डॉक्टर ने यह मानने से इनकार किया कि उसने बच्ची का गलत इलाज किया।