28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से नदारद रहे भाजपा के नेता,

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana- प्रदेश के गोंडा जनपद में योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी गरीब कन्याओं की सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को 152 जोड़े की शादी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। मगर शादी में अधिकांश जनप्रतिनिधि नहीं हुए शामिल।

2 min read
Google source verification
marriage.jpg

Wedding File Photo

प्रदेश के गोंडा जनपद में योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी गरीब कन्याओं की सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। मगर इस शादी कार्यक्रम में इस बार अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने किनारा कर लिया। कार्यक्रम में दो विधायक और एक प्रमुख को छोड़ दिया जाए तो पांच विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और 15 विकास खंडों के प्रमुख नहीं दिखे। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री रहे।

रविवार को गोंडा जिले में 152 जोड़ों की शादी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। मुख्यालय के एक मैरिज हॉल में सामूहिक शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें जिले के 16 विकास खंडों से शादी के लिए जोड़ों को बुलाया गया था। बता दें कि सामूहिक विवाह के लिये सरकार द्वारा 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। जिसमें 35 हजार रुपये डीबीटी योजना के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजा जाता है। 10 हजार रुपये का पायल बिछुवा,बर्तन व कपड़ा व अन्य सामान दिया जाता है। प्रति जोड़े से छह हजार रुपये विवाह कार्यक्रम में खर्च किया जाता है।

शादी समारोह में चाक-चौबंद व्यवस्था

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कराई गई थी। शादी में खंड रुपईडीह से 6,विकास खंड इटियाथोक से 1,विकास खंड बभनजोत से 10,विकास खंड बेलसर से 5,विकास खंड कर्नलगंज से 5,विकास खंड कटरा से 5,विकास खंड मुजेहना से 15,विकास खंड मनकापुर से 4,विकास खंड हलधर मऊ से 2,विकास खंड पड़री कृपाल से 6,विकास खंड परसपुर से 15,विकास खंड छपिया से 2,विकास खंड वजीरगंज से 16,विकास खंड तरबगंज से 14,विकास खंड नवाबगंज से 36,विकास खंड झंझरी से 3 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें - IAS अफसर के कड़े तेवर, UPPCL मैनेजर को कहा 'जेल भिजवा दूंगा

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, गौरा विधायक प्रभात वर्मा,गोंडा सांसद के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र,ब्लाक प्रमुख छपिया नीलू पासवान मौजूद रहे।