
पिछले तीन दिनों से दिल्ली नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। राहत बनकर आई ये बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। हर साल सितंबर के अंत तक मानसून की विदाई हो जाती है पर इस बार ऐसे कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया। फिलहाल यूपी में बारिश का असर कम होता दिख रहा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में अब मानसून कमजोर पड़ना शुरू होगा, मगर कब तक विदाई होगी यह कहना अभी मुश्किल है। इसलिए, मौसम में बदलाव होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि 2023 में 25 सितंबर को मानसून की विदाई हो गई थी लेकिन इस बार अनुमान है कि 25 अक्टूबर तक मानसून अलविदा कह सकता है। इस बार मानसून के देर तक टिकने का कारण 'यागी' तूफान है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ला नीना अभी तक तटस्थ है। ऐसे में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेताया है कि अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक यह संभावना है कि ला नीना की प्रबलता 60 फीसद तक बढ़ जाएगी।
Published on:
14 Sept 2024 10:11 am

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
