
मृतक सिपाही की फाइल फोटो
छुट्टी लेकर घर गए सिपाही की अचानक सीने में दर्द शुरु हुआ परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचते तब तक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित नातेदार रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के निवासी प्रदीप सिंह वर्ष 2011 बैच के सिपाही है। उनकी तैनाती अंबेडकरनगर जनपद के स्वाट टीम में थी। वह छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। जहां पर गुरुवार की रात्रि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल लेकर गए कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सिपाही किसी बात को लेकर बीते दो-तीन दिनों से कुछ तनावग्रस्त रहते थे। प्रदीप की मौत की खबर पुलिस विभाग सहित उनके नातेदार रिश्तेदार जिसने भी सुना हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इसके पीछे वजह यह थी प्रदीप एकदम ठीक-ठाक थे। उन्हें शारीरिक रूप से कोई समस्या नहीं थी। अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत को लेकर हर कोई चकित रह गया।
हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे प्रदीप
सिपाही प्रदीप सिंह हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। लोगों को हंसाने की उनमें एक कला थी। वह हर किसी से बड़े ही विनम्रता के साथ मिलते थे। प्रदीप के मौत की खबर अंबेडकरनगर में पहुंचते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गुरुवार की देर रात्रि उन्होंने अंतिम सांस लिया। प्रदीप के मिलनसार स्वभाव के कारण सोशल मीडिया से लेकर घर तक शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।
Published on:
26 May 2023 01:04 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
