31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुडमार्निंग स्टूडेन्ट्स, मैं हूं दिव्या मित्तल… कुछ इस अंदाज में छात्रों से रुबरू हुईं सीडीओ, देखें तस्वीरें

जिलाधिकारी जेबी सिंह ने नगर के जीआईसी इन्टर कॉलेज में जागो उठो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाय...

3 min read
Google source verification
CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

गुडमार्निंग स्टूडेन्ट्स, मैं दिव्या मित्तल सीडीओ गोण्डा। संक्षिप्त परिचय के साथ सीधे छात्रों से रूबरू होते हुए अधिकारियों ने शिक्षा की अलख जगाने एवं करियर संवारने के गुर बताने के लिए अनोखी पहल का आगाज कर दिया। नगर के जीआईसी इन्टर कॉलेज में जिलाधिकारी गोण्डा जेबी सिंह, सीडीओ दिव्या मित्तल एवं एसडीएम सदर अर्चना वर्मा के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन द्वारा देश में अपने प्रकार की अनूठी पहल शुरू की गई है।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

जीआईसी प्रिन्सिपल द्वारा शिक्षकों की कमी का मामला संज्ञान में लाये जाने के बाद डीएम जेबी सिंह, सीडीओ व एसडीएम सदर को समस्या का हल निकालने का दायित्व सौंपा। ज्ञात हुआ कि 35 अध्यापकों के सापेक्ष मात्र 11 अध्यापक की तैनात हैं। अध्यापकों की कमी के कारण सिलेबस पूरा हो पाने में कठिनाई हो रही थी।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

माई ऑफिसर माई मेन्टर ग्रुप से हुई पहल सीडीओ व एसडीएम सदर दोनों आईएएस अधिकारियों द्वारा माई ऑफिसर माई मेन्टर नामक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए नई पहल शुरू की गई। उस ग्रुप पर जिले के अधिकारियों को जोड़कर जीआईसी में फ्री टाइम में अपनी रुचि व जानकारी व वाले विषयों की अतिरिक्त क्लासें देने का आइडिया पेश करते हुए आमंत्रित किया गया। देखते ही देखते ग्रुप पर ही तमाम अधिकारियों ने अपनी रुचि के अनुसार के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

जिलाधिकारी, सीडीओ व एसडीएम ने इस कार्य करते हुए अधिकारियों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार विषय पढ़ाने का रोस्टर निर्धारित किया।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

शुक्रवार को इस अभिनव पहल को अमली जामा पहनाते हुए स्वयं डीएम, एसपी, सीडीओ तथा पूरे प्रयास की आइडिया देने वाली आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर अचर्ना वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

सीडीओ दिव्या मित्तल ने इंग्लिश, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा ने हिन्दी, एसडीएम तरबगंज अमरेश मौर्य ने इतिहास, तहसीलदार सदर एसएन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सत्यपाल प्रसाद ने वनस्पति विज्ञान, नायब तहसीलदार तरबगंज इवेन्द्र ने रसायन विज्ञान, डॉ. एसके मिश्रा ने जीव विज्ञान, डॉ. अवध नारायन कुशवाहा ने जीव विज्ञान तथा ई-ड्रिस्टिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता ने कम्प्यूटर की क्लास ली।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

कक्षाएं शुरू करने के पूर्व डीएम जेबी सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे सब मन में लक्ष्य निर्धारित कर लें और तब तक न रुकें जब तक उन्हें लक्ष्य हासिल न हो जाए। उन्होंने जीआईसी में छात्र-छात्राओं को छुट्टी के दिन अपने-अपने विषयों की कक्षाएं देनें तथा इस प्रकार की अभिनव पहल का हिस्सा बनने के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अधिकारी इस पुनीत कार्य में लगे रहेंगे और विद्यार्थियों को विषयक जानकारी देने के अलावा उन्हें कैरियर संवारने के तरीके, उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईआईटी की परीक्षाओं में कैसे सफलता हासिल की जाय के गुर बताए जाएंगे। एसपी उमेश कुमार सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सब सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण करें तथा अधिकारियों द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल के अवसर का लाभ उठावें तथा बुलन्दियों पर पुहंचने के लिए हर सम्भव मेहनत करें।

CDO Divya Mittal inspected Government Inter College

इस अवसर पर सीडीओ दिव्या मित्तल, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, एसडीएम तरबगंज अमरेश मौर्य, तहसीलदार सदर एसएन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सदर सत्यपाल प्रसाद, नायब तहसीलदार इवेन्द्र, डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. अवध नरायन कुशवाहा, ईडीएम अमित गुप्ता, डीपीएम प्रदीप मिश्र, जीआईसी प्रधानाचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी सहित छात्र-छात्राएं मौजदू रहे।