27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैराजों से छोड़े गये पानी की आमद तेज होने से बाढ़ की स्थिति बेकाबू

घाघरा में विभिन्न बैराजों से छोड़े गये साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी की आमद तेज होने से बाढ़ की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है।

2 min read
Google source verification
flood

गोंडा. घाघरा में विभिन्न बैराजों से छोड़े गये साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी की आमद तेज होने से बाढ़ की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। नये-नये मजरों एवं गांवों में पानी घुसने के साथ ही जहां पानी कम था वहां सड़कों एवं गांवों में पानी बढ़ने लगा है। तीन बाढ़ चैकियों में पानी घुुस गया है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराकर उन्हें दूसरी जगह स्थापित करने का काम शुरु हा गया है।

बाढ़ चौकी भटपुरवा में दो दिन पहले ही पानी घुस गया था जिसे किसी तरह चलाया जा रहा था तो सोमवार को गौरासिंहपुर बाढ़ राहत केंद्र में पानी घुस गया। जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए सामग्री रखी गई थी। उसे बंद करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही थी। शाहपुर बाढ़ चैकी में भी पानी गया। उधर घाघरा के पानी के तेज फैलाव से गांवों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को 48 नये मजरों में पानी घुस गया। जिससे गोंडा जिले के मजरों की संख्या 508 हो गई है तथा बाराबंकी जिले की सात ग्राम पंचायतों के मजरों की संख्या बढकर 54 हो गई है।

करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों को जाने वाले मार्गों पर तीन से चार फिट तक पानी बहने लगा है। जहां आने जाने के लिए पानी का तेज बहाव होने ससे नाविक भी कन्नी काटने लगे हैं। एक तरफ सीएम का उड़नखटोला हवा में नजर आया तो जिले के अधिकारी अपने वाहनों में नजर आने लगे। यही नहीं बाढ़ राहत केंद्र पर लंच पैकेट के लिए जुटे सैकडों लोगों बच्चों एंव महिलाओं को बिना लंच पैकेट दिए ही भगा दिया गया। मौके पर मौजूद ग्राम काशीपुर, एंव अतरसुइया की महिलाओं ने बताया कि एक महीने की बाढ़ में चार दिन भोजन का पैकेट मिला है तथा राशन किट 15 दिन पहले दी गई थी। घर में खाना नहीं था यहां करीब तीन घंटे से बैठी लंच पैकेट पाने का इंतजार कर रही थी। तब बताया गया कि अभी मिलेगा जैसे ही मुख्यमंत्री चले गये उसके बाद उन लोगों को वहां से भगा दिया गया। उसके बाद डयूटी में मौजूद रहे कर्मचारियों को लंच पैकेट का वितरण किया जाने लगा।

ज्वांइट मजिस्‍ट्रेट/एसडीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि घाघरा में बैराजों से छोडे गये साढे चार लाख क्यूसेक पानी ने क्षेत्र में फैलना शुरु कर दिया गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति खराब हो रही है। तीन बाढ़ चैकियों में पानी भर गया है जिसे दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बिगड़ सकती है। फिलहाल पूरी तरह से प्रशासन मुस्तैद है तथा हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। एनडीआरएफ एंव पीएसी को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। गांवों को खाली कराया जा रहा है।