गोंडा

Gonda: डीएम का कड़ा एक्शन सहायक चीनी आयुक्त को नोटिस 3 दिन के भीतर मांगा जवाब विभाग में मचा हड़कंप

Gonda news: जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा और सारी मामले को लेकर सहायक चीनी आयुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
May 28, 2025
डीएम नेहा शर्मा फोटो सोर्स सूचना विभाग

Gonda News: जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा सहायक चीनी आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल जिले में खाण्डसारी इकाइयों के संचालन तथा उनके द्वारा गन्ना खरीद की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसका अनुपालन नहीं कराया गया। जिससे चल रही खाण्डसारी इकाइयों की खरीद में मनमानी चलती रही। डीएम ने अनुपालन न कराई जाने पर सहायक चीनी आयुक्त को नोटिस देकर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Gonda News: जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने गन्ना कृषकों के हितों की उपेक्षा करने पर सहायक चीनी आयुक्त को नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया है कि गन्ना कृषकों के हितों की उपेक्षा एवं शासनादेशों की अवहेलना के दृष्टिगत सहायक चीनी आयुक्त कुशल पाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिले में खाण्डसारी इकाइयों के संचालन एवं गन्ना क्रय संबंधी पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने के लिए दिनांक 19 सितंबर वर्ष 2024 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों, यथा ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से भुगतान कराने के साथ-साथ निरीक्षण दल का गठन तथा घटिया उत्पादन पर कार्रवाई का अनुपालन आज तक नहीं किया गया।

3 दिन के भीतर संतोष जनक का स्पष्टीकरण ना मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई तथ्यात्मक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। यह कृत्य न केवल प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है। बल्कि कृषक हितों की गंभीर उपेक्षा भी है। जिलाधिकारी ने तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। असंतोषजनक स्पष्टीकरण की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Published on:
28 May 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर