गोंडा

Gonda: दोस्त ने निमंत्रण में जाने की बात कह कर बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Gonda News: गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर तीन छात्रों ने अपने सहपाठी छात्र को निमंत्रण खाने के बहाने बुलाया फिर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।

2 min read
May 15, 2025
मृतक की फाइल फोटो

Gonda News: गोंडा जिले में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने सहपाठी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। गांव में पुलिस बल तैनात है।

Gonda News: गोंडा जिले के तुलसीपुर माझा गांव पट्टी के रहने वाले बलराज सिंह पुत्र अंशुमान सिंह (17) वर्ष बुधवार की रात खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकले थे। गांव के ही दोस्तों ने निमन्त्रण में जाने की बात कहकर बुला लिया। और पुरानी रंजिश को लेकर घर से करीब दो किलोमीटर दूर मरहमपुर गांव के मोड़ पर उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक करीब 100 मीटर चलकर पास बने एक घर के पास पहुंचा। और कहा कि मुझे गोली लगी है। बचा लो तत्काल उन लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घायल को नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज अयोध्या में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई चार टीम

अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बताया कि 14 मई की रात्रि 9.30 बजे थाना नवाबगंज के तुलसीपुर माझा गांव में अंशुमान सिंह 17 वर्ष उर्फ छोटू की उसके तीन सहपाठियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। घायल को अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांत व्यवस्था कायम है।

Published on:
15 May 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर