पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवर से विभाग में हड़कंप मचा है। एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी में लापरवाही भारी पड़ गई है। एसपी ने इन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि 25 दरोगाओं की तैनाती में फेर बदल करते हुए उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
एसपी अंकित मित्तल ने एक बार फिर निरीक्षक और उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए 25 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल कर विभाग में बड़ा संदेश दिया है। कर्तव्यों के प्रति इन्हें लापरवाही भारी पड़ गई।
जिले की कमान संभालने के बाद एसपी अंकित मित्तल लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब तक ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जहां कई इंस्पेक्टर और थानेदारों को लाइन हाजिर कर चुके हैं। वही आरक्षी से लेकर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की तैनाती में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। एसपी का चाबुक एक बार फिर चला है। स्वाट, सर्विलांस एवं साइबर सेल के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व बड़गांव चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अतिरिक्त 25 दरोगाओं की तैनाती में फेर बदल किया है।
इनकी तैनाती में हुआ फेर बदल
एसपी ने उपनिरीक्षक शादाब आलम को पुलिस लाइन से सर्विलांस एवं साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त किया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को बड़गांव चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अवधेश यादव व परशुराम सिंह को थाना धानेपुर, विजेंद्र यादव, अशोक कुमार त्रिपाठी व अरविंद राय को देहात कोतवाली, महेंद्र यादव व वीर बहादुर सिंह को तरबगंज और समीर कुमार मिश्र, अलाउद्दीन अली व सुरेंद्र प्रताप सिंह को नगर कोतवाली में तैनाती दी है। पुलिस लाइन में तैनात हरिश्चंद्र पांडेय, चंद्रशेखर, मो. यासीन अंसारी व पूर्णमासी प्रसाद को कोतवाली करनैलगंज, वंशीधर तिवारी व चंद्रिका प्रसाद थाना छपिया, प्रेमचंद्र सिंह को थाना खोड़ारे और राधेश्याम दूबे को थाना खरगूपुर में तैनाती मिली है। इसी तरह उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद कोतवाली मनकापुर, दयाशंकर यादव व प्रभाकर सिंह को थाना उमरी बेगमगंज, जयप्रकाश मिश्र को थाना खरगूपुर व सीताराम यादव को थाना कटरा बाजार में तैनाती दी गई है।