2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda : खादी ग्रामोद्योग बेरोजगार युवाओं को निशुल्क में दोना पत्तल मशीन सहित देगा टूलकिट्स, जल्द करें आवेदन

खादी ग्रामोद्योग उद्योग बोर्ड अब गांव में छोटे-मोटे लघु उद्योग स्थापित करने के लिए परंपरागत कारीगरों, शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न तरह की मशीन टूल किट निशुल्क में उपलब्ध कराएगा। इसके लिए लाभार्थी को विभाग में आवेदन करना होगा। विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को भविष्य में इन मशीन और टूलकिट्स का वितरण किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
B

B

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब दोना पत्तल, पॉपकॉर्न मशीन सहित अन्य तमाम तरह की मशीनों के साथ टूलकिट्स निशुल्क में उपलब्ध कराएगा। इसके लिए युवाओं को विभाग में आवेदन करना होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन का चयन किया जाएगा।

यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत निशुल्क में छोटी-छोटी मशीनें टूल किट्स सहित पॉपकॉर्न मशीन और अन्य तमाम तरह के औजार हुनरमंद लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। इस योजना के तहत मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन समाज के कारीगर उद्योग में रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगार महिला पुरूष अभ्यर्थियों को इस योजना के अर्न्तगत सरकार द्वारा टूल-किट्स उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए लाभार्थी को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में अपना नामांकन कराना पड़ेगा।

नामांकन कराने के लिए इन कागजात की पड़ेगी जरूरत

जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी को नामांकन कराने के लिए विभाग के कार्यालय में आकर अपना नवीनतम फोटो आधार कार्ड जाति निवास प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता बैंक पासबुक राशन कार्ड की छाया पर लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना का लाभ नामांकित व्यक्तियों कारीगरों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्राम प्रधान बंधुओं से अपेक्षा की जाती है। सभी लोग अपने अपने ग्राम सभा में अधिक से अधिक परंपरागत कारीगरों का कहो तो कार्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। कहां की टूल किट वितरण की सूचना अलग से दी जाएगी