गोंडा

Gonda: रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटा जाम में फंसी दो ट्रेन

Gonda: बस और वाहनों के जाम में फंसने की बात आपने सुना होगा। लेकिन ट्रेन जाम में फंस गई। यह बात अटपटी जरुर लग रही है। लेकिन सच है। आईए जानते हैं कैसे ट्रेन जाम में फंस गई।

2 min read
Oct 12, 2023
गेट टूटा आउटर पर खड़ी हुई दो ट्रेन

Gonda: गोंडा जिले के मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट खोलने के दौरान निचले हिस्से से टूट गया, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं और दर्जनों वाहनो को भी लंबे समय तक रेलवे क्रॉसिंग के खुलने करने का इंतजार करना पड़ा। जिससे दो ट्रेन भी आउटर पर खड़ी होकर के प्रतीक्षारत रही। जिसे कासन के जरिए गेटमैन ने पास करवाया गया।

Gonda: मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या एसपीएल 245, उतरौला, नवाबगंज और दर्जीकवां मनकापुर मार्ग के मनकापुर में रेलवे समपार फाटक पड़ता है। इस रेलवे ट्रैक से 24 घंटे में सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होता है। वहीं सड़क मार्ग से सैकड़ो गाड़ियों और राहगीरों का आवागमन होता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए इसी क्रॉसिंग को पार करके विद्यालय जाते हैं। मनकापुर सब्जी मंडी होने के कारण नवाबगंज वजीरगंज आदि क्षेत्र से सब्जी के किसान भी सब्जियां लाद कर मनकापुर सब्जी मंडी सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ज्यादा से ज्यादा आवागमन होता है। गुरुवार को जब विद्यालय और सब्जी मंडी का समय था। तभी रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट टूट गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।

Gonda: रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने पर लगा लंबा जाम

रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने के कारण से गेट के दोनों तरफ मनकापुर नवाबगंज मार्ग, मनकापुर झिलाही मार्ग, मनकापुर उतरौला मार्ग और मनकापुर कस्बा के तरफ जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया। जिससे देखते ही देखते कुछ ही समय में चारों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई। एक गेट खुला होने के कारण से एक तरफ के राहगीर दूसरे तरफ जा पहुंचे।

Gonda: ट्रेन को रास्ता साफ होने का करना पड़ा इंतजार

रेलवे ट्रैक खाली न होने के कारण से अप और डाउन की दो ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई। जिसे लंबे समय तक रास्ता साफ होने का प्रतीक्षा करना। टूटे हुए गेट के तरफ पहुंचे लोगों को रेल कर्मियों ने जैसे तैसे करके हटाया गया। इसके बाद गेटमैन ने धीमी गति से एक के बाद एक, राप्तीसागर एक्सप्रेस, और आम्रपाली ट्रेन पास करवाया। राहगीरों को रोकने के लिए मैन्युअल गेट लगाकर ट्रेनों का आवागमन बहाल किया गया।

Gonda: जाम में फंसे गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह

रेलवे क्रॉसिंग ठीक होने में लंबा समय लगा, लगभग 2 घंटे बाद 11:45 बजे गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया अपने आवास मनकापुर कोट से गोंडा जाने के लिए रवाना हुए थे। रेलवे क्रॉसिंग पहुंचने से पूर्व रेलवे क्रॉसिंग बंद हो गई। काफी देर इंतजार के बाद जब रेलवे क्रॉसिंग खुला भी तो उन्हें कड़े जाम का सामना करना पड़ा। सांसद भी लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। साथ में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने जाम हटवाकर सांसद को जाम से बाहर करवाया। इस रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद करने व खोलने के के दौरान अक्सर गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सघन यातायात होने के चलते आवागमन बंद नहीं होता है, और ट्रेन के संचालन के लिए गेट बंद करना अनिवार्य होता है। तब गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ जाती है।

गेटमैन की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने रेलवे फाटक को उतार कर ठीक करने का काम शुरु कर दिया है। जिसके शीघ्र ठीक हो जाने की उम्मीद है। खबर लिखे जाने तक आवागमन बहाल हो गया था। लेकिन गेट मरम्मत का कार्य जारी रहा।

Published on:
12 Oct 2023 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर