गोंडा

Gonda: बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कराएं पंजीकरण बच्चों को ऑपरेशन से लेकर इलाज तक सब कुछ मिलेगा निशुल्क

Gonda News: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं इस्माइल ट्रेन संस्था ने पंजीकरण शुरू कर दिया है। यहां पर बच्चों को ऑपरेशन से लेकर इलाज तक सब कुछ निशुल्क रहेगा। जानिए पूरी डिटेल

2 min read
May 28, 2025
जिला अस्पताल गोंडा

Gonda News: जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिले के साथ-साथ ब्लॉकों में भी किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी।

Gonda News: सीएमओ ने बताया कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा। बभनजोत, छपिया एवं मनकापुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण दिनांक 2 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में किया जाएगा। नवाबगंज , वजीरगंज, बेलसर एवं तरबगंज ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण 3 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में किया जाएगा। परसपुर, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं कर्नलगंज ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण 4 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में किया जाएगा एवं खरगूपुर, मुजेहना, इटियाथोक, झंझरी एवं पण्डरी कृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण 5 जून को कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय (पुरुष) गोण्डा में किया जाएगा। इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण 6 जून को कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय ( पुरुष) गोण्डा में निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। सीएमओ ने ऐसे बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं। तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

मरीज को मिलेगा आने जाने का किराया

पंजीकृत मरीजों का सम्पूर्ण इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्लास्टिक सर्जन एवं डॉ आदर्श कुमार सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा निःशुल्क किया जायेगा एवं मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर के मोबाइल नंबर 9415533385 एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Published on:
28 May 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर