
Gonda : गोंडा जिले की एक महिला काल्पनिक नाम ज्योति श्रावस्ती जिले के एक विद्यालय में पढ़ा रही है। 5 माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। शिक्षिका को पति समेत ससुराल के लोग नौकरी छोड़ने का दबाव बनाते हुए उसे मारते पीटते हैं। शिक्षिका के शिकायत पर पति ,ससुर, जेठ, सांस, जेठानी एवं देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Gonda : यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली एक शिक्षिका श्रावस्ती जिले में संविदा पर एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है। 5 माह पूर्व उसकी शादी गोंडा जिले में हुई थी। अब ससुराल के लोग नौकरी छोड़ने और दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासिनी शिक्षिका ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उसका विवाह हिन्दु रीति-रिवाज से बीते ग्यारह मार्च को हुआ था। जिसमें तिलक में चार लाख का चेक,एक लाख नगद कैश, चार लाख का जेवर आदि दिया गया था। शादी सम्पन्न होने के बाद पीड़िता अन्य घरेलू सामान के साथ इनके घर विदा होकर गई। शादी के कुछ दिन बाद मेरे पति ससुर जेठ सास , जेठानी एवं छोटे देवर ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कि अपने माता-पिता से दस लाख का दहेज लाकर हमें दो तभी हम आपको अपने घर में रखेंगे।
नौकरी छोड़ने के लिए करते प्रताड़ित
शिक्षिका का आरोप है कि वह भिनगा के एक आवासीय विद्यालय में संविदा शिक्षकों के रूप में तैनात है। नौकरी छोड़ने के लिए उसे शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। उसका पति कह रहा है। तुम नौकरी छोड़ दो अब तुम्हारे ऊपर हमारा कोई विश्वास नहीं है। आरोप है कि एक दिन मेरे जेठ देवर शराब पीकर मेरे साथ जबरदस्ती गलत हरकत करने का प्रयास करने लगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारा-पीटा, पीड़िता परेशान होकर अपने घर चली आई और माता-पिता को सारी बात बताई तो उन्होंने समझा-बुझाकर पुनः 29 जून को सुबह मेरे ससुराल भेज दिया। लेकिन घर में घुसते ही मेरे पति , ससुर,, जेठ , सांस, जेठानी एवं देवर ने मार-पीट, गाली-गलौज कर घर से भगा दिया। आरोप है कि उन लोगों ने कहा कि दस लाख रूपये लेकर आना तभी इस घर में रहने दिया जाएगा। पीड़ित शिक्षिका की माने तो ससुराल वाले उसे महज गृहणी बना कर रखना चाहते है।
Updated on:
13 Jul 2023 09:04 pm
Published on:
13 Jul 2023 07:18 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
