
यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। करीब-करीब पूरा अगस्त बारिश में ही गुजरा है। कल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई और कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहाना बना रहा। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। imd के मुताबिक प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
आज यूपी के लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 अगस्त को कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। कई जगहों पर तेज और मध्यम बारिश की संभावना है।
बारिश से अब बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के कारण आम जीवन काफी प्रभावित है। मानसून ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है।
Published on:
23 Aug 2024 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
