29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममेरी बहन के साथ दो भाइयों ने ऐसा क्या किया कि रिश्ते हो गए तार-तार

क्षेत्राधिकारी के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।  

2 min read
Google source verification
minor girl raped

गोण्डा. उमरिबेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने मासूम नाबालिग ममेरी बहन के साथ घर के समीप एक गन्ने के खेत में कुछ ऐसा किया जिससे रिश्ते तार-तार हो गए। गन्ने के खेत में शौच के लिए गई पीडि़ता को अपनी हबस का शिकार बनाने के लिए पहले से ही घात लगाए युवकों ने जैसे वह गन्ने के खेत मे पहुंची की उसे दबोच लिया। पीडि़ता ने अपने माता-पिता को दुष्कर्म की जानकारी दी। तो पैरों के नीचे से मिट्टी खिसक गई, पीडि़ता के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीडि़ता के परिजनों को थाने ले आई और पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया।
बताया गया है कि पीडि़ता का परिवार एक अरसे से निवासे पर रह रहा है। दोनों आरोपी रिश्ते में पीडि़ता के ममेरे भाई लगते हैं, दोनों की शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं।

यह दोनों व्यक्ति एक स्थानीय गन्ना क्रेशर पर मजदूरी करते हैं। पीडि़ता के अनुसार यह दोनों अक्सर उसे रास्ते में आते जाते-अश्लील व्यंग किया करते थे। मंगलवार की शाम जब वह पास के गन्ने के खेत में शौच के लिए गई तो पहले से ही घात लगाए इन दोनों ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया। किशोरी ने मां को मामले की जानकारी दी। बेटी से दुष्कर्म की जानकारी पर मां ने सौ नंबर पर सूचना दी तो क्षेत्राधिकारी ब्रम्हा सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन भी किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर धर्मपाल पुत्र बच्चा राम व राम कुमार पुत्र रक्षा राम के खिलाफ गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या रही मजबूरी 24 घंटे बाद लिखी रिपोर्ट
27 फरवरी की घटना को थानाध्यक्ष ने वह भी पुलिस क्षेत्राअधिकारी के दबाव में दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यदि दुष्कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है तो देर में रिपोर्ट दर्ज होने के कारणों की जांच कर थानाध्यक्ष के विरुद्ध भी कार्यवाई होनी चाहिए।

असल बात ,क्यों नही लिख रहे थे रिपोर्ट
पीडि़ता के परिजनों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को पीडि़ता के साथ दुष्कर्म की जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस आरोपियों से संपर्क कर मामले को सुलह समझौते का दबाव बनाती रही। जब परिजनों को यह अहसास हो गया कि पुलिस रिपोर्ट लिखने के मूड में नही है तो दूसरे दिन हंड्रेड डायल को फोन किया, तब पुलिस एक्शन में आई पुलिस क्षेत्राधिकारी घटना स्थल पर जाकर पीडि़त पक्ष से मिलकर जानकारी की फिर थाने पर बुलाकर बीती रात्रि स्वयं सीओ ने थाने में बैठकर रिपोर्ट दर्ज करवाया।

अब पांचवे दिन होगा मेडिकल
रात्रि में मुकदमा दर्ज होने पर गुरुवार को मेडिकल के लिए पीडि़ता अस्पताल आई तो छुट्टी थी और शुक्रवार को भी होली के कारण छुट्टी रहेगी। ऐसी स्थित में अब 3 मार्च को मेडिकल होगा।

Story Loader