30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, फिर क्या हुआ जानें पूरा मामला

गोंडा एक बेवफा पत्नी 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी। पीड़ित पति ने इसको वापस बुलाने के लिए सारे जतन किए। पुलिस ने भी महिला को बहुत समझाया लेकिन उसे प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा था। कि उसने अपने मासूम बच्चों की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझा किसी की बात न सुनकर प्रेमी के साथ चली गई।

2 min read
Google source verification
img-20220327-wa0000.jpg

प्रकरण कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव का है। चार बच्चों की मां अपने मासूम बच्चों को छोड़कर इटियाथोक थाना क्षेत्र हरबल जोत गांव निवासी अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। सभी बच्चों की उम्र 2 से 8 साल के बीच बताई जा रही है। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी के बरामदगी की गुहार लगाई। काफी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने प्रेमी व महिला को किसी तरह बरामद किया। दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग थाने पर जुटे सभी ने महिला को बहुत समझाया कि तुम चली जाओगी तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा। छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां को लिपट कर रो रहे थे। लेकिन महिला को सिर्फ प्रेमी के साथ जाने का भूत सवार था। उसे अपने बच्चों के प्रति भी जरा सा स्नेह नहीं दिखाई पड़ा। जब उसने किसी की बात नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोग कहने लगे कि प्यार अंधा होता है, यह धर्म जाति और उम्र नहीं देखता प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जाने लगी तो उसके छोटे-छोटे बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। लेकिन प्यार में अंधी महिला ने बच्चों को की तरफ पलट कर देखा भी नहीं। पीड़ित पति भी मायूस होकर अपने बच्चों को लेकर घर चला गया। बताया जाता है कि उसके इस प्रेम की कहानी उसके जीजा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वहीं पर जीजा के चाचा से उसका प्रेम संबंध हो गया। कुछ दिनों तक मामला चुपचाप चलता रहा किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब उसका प्रेमी उसके घर तक पहुंचने लगा। तो धीरे-धीरे पूरे प्रकरण का खुलासा हो गया। और एक दिन वह मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है। कि महिला को परिजनों ने काफी समझाया लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। ऐसे में बिना महिला की सहमति के कुछ संभव नहीं था। जब वह नहीं मानी तो पति भी मजबूर होकर कहा कि जहां यह जाना चाहती हैं। वहां जा सकती है।

Story Loader