Kisan 16th Installment 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे।
PM Kisan 16th Installment 2024: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार करोड़ों किसानों को जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। देश भर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
PM Kisan 16th Installment 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना की 16वीं किस्त कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है। कल यानी 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी होगी। इससे पहले बीती 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी। जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। वहीं, इस बार भी खुद पीएम मोदी ही 16वीं किस्त जारी करेंगे।
किन किसानों के खातों में आएंगे पैसे
पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त के पैसे सिर्फ उन्हीं किसानों के बैंक खाते में आएगी। जिन्होंने ई-केवाईसी कराई है।अगर आप किसान निधि की अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जिन्होंने ऐसा नहीं किया है। वे पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।
कब आएगी PM Kisan योजना की 16वीं किस्त
आपको बता दें कि बुधवार यानी 28 फरवरी को सरकार किसानों ने बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th installment) के पैसे ट्रांसफर करने जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है।
24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी किसान सम्मन निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं।हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है।
उपनिदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया की गोंडा जिले में करीब 4 लाख 70 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा। ई ई-केवाईसी करने के लिए समय-समय पर कैंप आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा जिले के 16 ब्लॉकों में कृषि गोदाम प्रभारी, किसान सहायक प्राविधिक सहायक के माध्यम से ई- केवाईसी कराई गई थी। लगभग किसानों ने ई केवाईसी कर लिया था।